यूपी की बड़ी खबरें:अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर ट्रक से टकराए ट्रैवलर-कार, डॉक्टर समेत तीन की मौत
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। गुरुवार रात करीब 11 बजे हाईवे पर चालक ट्रक को मोड़ रहा था। इसी दौरान ट्रैवलर उससे टकरा गई। इसके पीछे से आ रही कार भी ट्रक से ही टकरा गई। हादसे में कार सवार डॉक्टर समेत तीन की मौत हो गई। जबकि ट्रैवलर सवार 15 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को रुदौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यहां से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर रात में ट्रक को चालक मोड रहा था। तभी ट्रक से ट्रैवलर व कार टकरा गई। हादसे में कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई। ये लोग देवरिया के रहने वाले थे। वहीं हादसे में जबकि ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों का सीएचसी रुदौली में इलाज चल रहा है। रिटायर CDA कर्मी 5 दिन डिजिटल अरेस्ट, मानव अंगों की तस्करी में फंसाने की धमकी दे 15 लाख ठगे मेरठ में साइबर अपराधियों ने सीडीए के रिटायर्ड कर्मचारी को 5 दिन तक उनके ही घर में डिजिटल अरेस्ट रखा। बच्चों के मानव अंगों की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दी। जेल जाने के डर से बुजुर्ग ने 15 लाख रुपये साइबर अपराधियों द्वारा बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी 78 वर्षीय एससी जैन बुजुर्ग सीडीए से रिटायर हैं। 8 नवंबर को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम अधिकारी दीपक यादव बताते हुए कहा कि आपके नाम एक गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। मानव अंगों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने 17 बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। उनके अंग अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये में बेच दिए हैं। बच्चों के परिजनों को शव सौंपने के लिए उनसे 68 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई है। यह रकम आपके एचडीएफसी बैंक खाते में जमा कराई है। ये सुनकर एससी जैन बुरी तरह से डर गए। एससी जैन ने जेल जाने के डर से साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए अकाउंट में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पढ़ें पूरी खबर बेटी की शादी टूटी, मां को पड़ा दिल का दौरा: 40 लाख मांगने वालों पर मुकदमा आगरा में लड़के पक्ष के शादी से इनकार करने पर लड़की की मां को दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं पीड़ित पिता की तहरीर पर हरीपर्वत थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। खंदारी क्षेत्र का रहने वाले महेश कर्दम ने बताया कि बेटी की शादी का रिश्ता तय करने के लिए वह देवरी रोड मधुनगर निवासी मुकेश चंद्रा के घर गए। यहां उनकी शानो-शौकत देख कर उन्होंने उनके बेटे तनुज चंद्रा से रिश्ता तय कर दिया। शादी के लिए लड़का पक्ष ने 22 लाख रुपए और एक्सयूवी 700 की मांग रखी। इस पर उन्होंने हामी भर दी। शादी से पहले की रस्मों के नाम पर लड़के और उसके पिता ने उनसे करीब 17 लाख रुपए अलग-अलग जगहों पर खर्च करा लिए। फिर अचानक से 40 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। उन्होंने असमर्थता जताई तो मुकेश चंद्रा ने शादी से इनकार कर दिया। जानकारी होने पर लड़की की मां को दिल का दौरा पड़ गया। बताया कि 2 फरवरी को शादी की तारीख तय हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी लूटकांड में इंस्पेक्टर और फर्जी CM-OSD पर F.I.R.: 41 लाख लूटकर 3 दिन में लखनऊ कराया तबादला वाराणसी में सारनाथ के रुद्रा हाइट्स में जुआ पकड़ने के दौरान छापेमारी करके 41 लाख रुपये लूटने वाले तत्कालीन इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता केस में फंस गए है। कई दिनों से तलाश के बाद वादी नहीं मिलने पर दरोगा ने इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं लखनऊ के अफसरों से सेटिंग कर बनारस से तबादला करा लिया। सारनाथ एसओ ने पूर्व एसएचओ और उनके साथ फर्जी ओएसडी बनकर लाखों की नकदी पार करने के आरोप में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस केस में शामिल सीएम के फर्जी ओएसडी धर्मेंद्र चौबे को नामजद किया गया है। एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद इंस्पेक्टर और धर्मेंद्र चौबे अंडरग्राउंड हो गए हैं। वहीं अपार्टमेंट में जुआ खिलाने में रुद्रा हाइट्स के मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस टीम फर्जी ओएसडी बताने वाले धर्मेंद्र चौबे और जुआं खेलने वालों की तलाश में जुटी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी गई है,साथ ही नंबर से लोकेशन भी खंगाली जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?