यूपी में अब 100 रुपये तक का स्टाम्प घर बैठे:वाराणसी में हुआ ई स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का शुभारंभ, आम नागरिकों को नहीं काटना होगा कचहरी का चक्कर

स्टाम्प एवं निबंधन राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बड़ी सहूलियत देते हुए मंगलवार को वाराणसी में ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल सुविधा का शुभारंभ किया। 10 रुपये से 100 रुपए तक के स्टाम्प कर सकते हैं प्रिंट निबंधन विभाग की इस योजना के तहत 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प खुद से प्रिंट कर सकते हैं। मोबाइल से भी ई स्टाम्प इसे बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं। कैसे करेंगे प्रिंट, समझिये उत्तर प्रदेश में 10 से 100 रुपये तक ई-स्टाम्प प्रिंट की प्रक्रिया राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में बताया कि आमजन को एक बार अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर करना होगा। केवाईसी सत्यापन डिजिलॉकर के आधार पर हो जायेगा। स्टाम्प ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट इसके बाद स्वयं से कर सकते हैं। अभी 100 रुपये तक ई स्टाम्प की व्यवस्था की गई है। इस प्रक्रिया के लिए यूजर को shcilestamp.com वेबसाइट पर जाना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्टाम्प लीना जौहरी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत निबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। ढाई लाख स्टाम्प रोज बिकते राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 10 से 100 रुपये के ढाई लाख स्टाम्प की बिक्री वेंडर के माध्यम से होती है। दूर दराज से कचहरी आने वाले लोगों का समय अब इस नई योजना के शुभारंभ से बचेगा। दैनिक उपयोग में आने वाले शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण, एग्रीमेंट में 10 से 100 रुपये तक के स्टाम्प उपयोग में लाए जाते हैं।

Nov 26, 2024 - 17:20
 0  8.6k
यूपी में अब 100 रुपये तक का स्टाम्प घर बैठे:वाराणसी में हुआ ई स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का शुभारंभ, आम नागरिकों को नहीं काटना होगा कचहरी का चक्कर
स्टाम्प एवं निबंधन राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बड़ी सहूलियत देते हुए मंगलवार को वाराणसी में ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल सुविधा का शुभारंभ किया। 10 रुपये से 100 रुपए तक के स्टाम्प कर सकते हैं प्रिंट निबंधन विभाग की इस योजना के तहत 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प खुद से प्रिंट कर सकते हैं। मोबाइल से भी ई स्टाम्प इसे बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं। कैसे करेंगे प्रिंट, समझिये उत्तर प्रदेश में 10 से 100 रुपये तक ई-स्टाम्प प्रिंट की प्रक्रिया राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में बताया कि आमजन को एक बार अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर करना होगा। केवाईसी सत्यापन डिजिलॉकर के आधार पर हो जायेगा। स्टाम्प ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट इसके बाद स्वयं से कर सकते हैं। अभी 100 रुपये तक ई स्टाम्प की व्यवस्था की गई है। इस प्रक्रिया के लिए यूजर को shcilestamp.com वेबसाइट पर जाना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्टाम्प लीना जौहरी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत निबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। ढाई लाख स्टाम्प रोज बिकते राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 10 से 100 रुपये के ढाई लाख स्टाम्प की बिक्री वेंडर के माध्यम से होती है। दूर दराज से कचहरी आने वाले लोगों का समय अब इस नई योजना के शुभारंभ से बचेगा। दैनिक उपयोग में आने वाले शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण, एग्रीमेंट में 10 से 100 रुपये तक के स्टाम्प उपयोग में लाए जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow