यूपी NHM कर्मियों के काम की खबर:संविदा कर्मियों को म्यूचअल री-अपॉइंटमेंट का मौका, 5 दिसंबर को ऑनलाइन करना होगा अप्लाई
उत्तर प्रदेश के एक लाख NHM कर्मियों से जुड़ी अहम खबर है। लंबे समय से म्यूचअल री-अपॉइंटमेंट यानी पारस्परिक पुनर्नियुक्ति की डिमांड कर रहे एम्प्लॉई के लिए आवेदन का मौका है। 5 दिसंबर को ऑनलाइन पोर्टल के लिए जरिए इन्हें ट्रांसफर का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन करना होगा अप्लाई सोमवार को NHM की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर को सुबह 11:30 AM से रात 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। ये ऑनलाइन प्रक्रिया HR पोर्टल यानी मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे, यदि पूर्व में किसी भी संविदा कर्मी द्वारा लिखित रूप अथवा अन्य किसी माध्यम से राज्य स्तर पर आवेदन किया गया है तो उसे भी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
What's Your Reaction?