रतन टाटा की संपत्ति में शांतनु नायडू भी हिस्सेदार:ये टाटा के सहयोगी रहे, विदेशी शिक्षा का खर्च भी वसीयत में शामिल
रतन टाटा ने अपने देहांत से पहले उनके साथ दिखने वाले सहयोगी शांतनु नायडू का नाम अपने 10 हजार करोड़ रुपए के वसीयत में दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस टाइकून ने नायडू के लिए गुड फेथ में अपनी कुछ हिस्सेदारी उनके नाम की है और विदेशों में उनकी शिक्षा का खर्चों को भी दिया है। 10 हजार करोड़ रुपए की वसीयत के हिस्से के रूप में, रतन टाटा की संपत्तियों में अलीबाग में 2,000 स्क्वायर फुट का बंगला, मुंबई में जुहू तारा रोड पर 2 मंजिला मकान, 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और 165 बिलियन डॉलर (करीब 13.94 लाख करोड़ रुपए) की टाटा ग्रुप में 0.83% हिस्सेदारी शामिल है, जिसे रतन टाटा इंडॉमेंट फाउंडेशन (RTEF) को ट्रांसफर किया जाएगा।
What's Your Reaction?