रामनगरी में 12 सम्पर्क मार्गों का होगा चौड़ीकरण:मार्गों पर विद्युत केबल, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का इस्टीमेट विद्युत जल्द करेगा तैयार

अयोध्या धाम में सम्पर्क मार्गों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया एक बार फिर तेज होने जा रही है। रामनगरी में 12 सम्पर्क मार्गों का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। जिसमे संपर्क मार्गों पर विद्युत केबल, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का इस्टीमेट मांगा है। टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्ट आफिस तक 2.570 किमी सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया कि यह सभी सम्पर्क मार्ग 14 मीटर चौड़ाई में होंगे। पत्र के अनुसार सड़क के मध्य से दोनों पटरियों पर सात-सात मीटर की चौड़ाई होगी। हाइवे से रामघाट, रामपथ व दिगम्बर अखाड़ा भी होंगे चौड़े NH -27 से रामघाट व दिगम्बर अखाड़ा होते हुए राम पथ तक दो किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण होना है। इसी तरह रानोपाली विद्या कुंड मार्ग पर बाग बिजेसी होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक 550 मीटर मार्ग का चौड़ीकरण शामिल हैं। अशर्फी भवन से गोलाघाट होते हुए तुलसी उद्यान तक 16 सौ मीटर, कनक भवन से श्रीराम जन्मभूमि -त्रिदंडदेव संस्कृत महाविद्यालय तक 1210 मीटर, राम पथ से जानकी महल होते हुए दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय तक 850 मीटर, छोटी छावनी से प्रमोदबन होकर पोस्ट आफिस तक 505 मीटर, रिकाबगंज से फतेहगंज मार्ग 750 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही मारवाड़ी भवन से देवकाली तिराहा मार्ग तक 1650 मीटर, रिकाबगंज से चौंक तक 755 मीटर, रानोपाली विद्या कुंड मार्ग दो किमी व उनवल मंदिर बैरियर से रामकोट बैरियर व क्रासिंग टू होते हुए भक्ति पथ तक 920 मीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

Nov 25, 2024 - 00:55
 0  7k
रामनगरी में 12 सम्पर्क मार्गों का होगा चौड़ीकरण:मार्गों पर विद्युत केबल, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का इस्टीमेट विद्युत जल्द करेगा तैयार
अयोध्या धाम में सम्पर्क मार्गों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया एक बार फिर तेज होने जा रही है। रामनगरी में 12 सम्पर्क मार्गों का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। जिसमे संपर्क मार्गों पर विद्युत केबल, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का इस्टीमेट मांगा है। टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्ट आफिस तक 2.570 किमी सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया कि यह सभी सम्पर्क मार्ग 14 मीटर चौड़ाई में होंगे। पत्र के अनुसार सड़क के मध्य से दोनों पटरियों पर सात-सात मीटर की चौड़ाई होगी। हाइवे से रामघाट, रामपथ व दिगम्बर अखाड़ा भी होंगे चौड़े NH -27 से रामघाट व दिगम्बर अखाड़ा होते हुए राम पथ तक दो किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण होना है। इसी तरह रानोपाली विद्या कुंड मार्ग पर बाग बिजेसी होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक 550 मीटर मार्ग का चौड़ीकरण शामिल हैं। अशर्फी भवन से गोलाघाट होते हुए तुलसी उद्यान तक 16 सौ मीटर, कनक भवन से श्रीराम जन्मभूमि -त्रिदंडदेव संस्कृत महाविद्यालय तक 1210 मीटर, राम पथ से जानकी महल होते हुए दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय तक 850 मीटर, छोटी छावनी से प्रमोदबन होकर पोस्ट आफिस तक 505 मीटर, रिकाबगंज से फतेहगंज मार्ग 750 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही मारवाड़ी भवन से देवकाली तिराहा मार्ग तक 1650 मीटर, रिकाबगंज से चौंक तक 755 मीटर, रानोपाली विद्या कुंड मार्ग दो किमी व उनवल मंदिर बैरियर से रामकोट बैरियर व क्रासिंग टू होते हुए भक्ति पथ तक 920 मीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow