रायबरेली जाते वक्त राहुल ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए:वोटिंग के दौरान भी यहां पूजा की थी; सांसद चुने जाने के बाद तीसरा दौरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज रायबरेली दौरे पर हैं। वह लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना हुए। रास्ते में हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा-पाठ की। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दैनिक भास्कर को बताया, 'राहुल रायबरेली में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। शहीद चौक के उद्घाटन समेत कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।' महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव और वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच राहुल के यूपी दौरे को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों यूपी से हैं। मोदी वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद दो बार अपने संसदीय क्षेत्र आ चुके हैं। मोदी 18 जून को पहली बार वाराणसी पहुंचे थे। तब बाबतपुर से काशी विश्वनाथ तक रोड शो किया था। किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया था। दूसरी बार वह 20 अक्तूबर को वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
What's Your Reaction?