लखनऊ पुलिस लाइन में छात्रा ने लगाई फांसी:जीजा के खाली में मकान में लटकता मिला शव; भाई हाईकोर्ट की सुरक्षा में है तैनात
लखनऊ की पुलिस लाइन में जीजा के घर 22 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा बीएससी कर रही थी। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। महानगर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फैजाबाद के रहने वाले इस्माइल पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनकी हाईकोर्ट सुरक्षा में ड्यूटी लगी है। इस्माइल को पुलिस लाइन में आवास मिला हुआ है। इस्माइल की बहन शनम बानो (22) साथ में रहती थी। शनम फैजाबाद से बीएससी कर रही थी। गुरुवार सुबह इस्माइल ड्यूटी पर हाईकोर्ट चले गए। इस्माइल के आवास के बगल में ही उनके जीजा को नूरुल हसन को आवास मिला है। नूरुल भी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। नूरुल हसन ने अपना मकान टेढ़ी पुलिया पर भी बनाया है। जहां परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस लाइन का मकान खाली पड़ा रहता है। इस दौरान शनम ने जीजा नूरुल के घर में जाकर फंदे से लटक जान दे दी। मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है। मामले में इंस्पेक्टर महानगर का कहना है कि आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है। परिवार की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
What's Your Reaction?