संभल हिंसा: एसडीएम-सीओ ने दर्ज कराई 1600 अज्ञात पर FIR:सीओ के पैर में लगी थी गोली, पत्थरबाजी में एसडीएम घायल

संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दूसरे चरण के दौरान हुई हिंसा के मामले में एसडीएम-सीओ ने 1600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीओ अनुज चौधरी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने अपनी तहरीर में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 700-800 अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ एक राय होकर घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद की सर्वे की कार्रवाई को प्रभावित करने के उद्देश्य से आ गई। मेरे द्वारा भीड़ को न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए सर्वे की कार्रवाई को बाधित न करने की अपील की। लेकिन भीड़ द्वारा उग्र होकर पुलिस बल के ऊपर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। सीओ ने कहा कि अज्ञात उपद्रवी द्वारा मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जो मेरे दाहिने पैर में लगने से घायल हो गया। एसडीएम रमेश बाबू की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसडीएम ने अपनी तहरीर में कहा कि 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर जमा मस्जिद में सर्वे का कार्य चल रहा था। 09:10 बजे 800-900 अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ एक राय होकर घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद की सर्वे की कार्रवाई बाधित करने के उद्देश्य से आ गई। मेरे एवं मौजूद पुलिस बल द्वारा उग्र भीड़ को न्यायालय के आदेश से पद करते हुए सर्वे की कार्रवाई को बाधित न करने की अपील की गई। लेकिन उग्र भीड़ ने सरकारी कार्य में बदल डालने के उद्देश्य मेरे व पुलिस बल के ऊपर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी।जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने अपनी दुकानों मकान के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। एसडीएम ने कहा कि अज्ञात उपद्रवी द्वारा मुझे जान से मारने की नीयत से पत्थर मारे गए। जिससे मेरे बाएं पैर बाएं हाथ की कोनी में काफी गंभीर चोट आई है। कोतवाली संभल पुलिस ने सीओ अनुज चौधरी एवं एसडीएम रमेश बाबू की तहरीर के आधार पर 1600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शाही जमा मस्जिद के दूसरे चरण के सर्वे के दौरान उग्र भीड़ ने पत्थरबाजी की थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

Nov 28, 2024 - 23:45
 0  4.6k
संभल हिंसा: एसडीएम-सीओ ने दर्ज कराई 1600 अज्ञात पर FIR:सीओ के पैर में लगी थी गोली, पत्थरबाजी में एसडीएम घायल
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दूसरे चरण के दौरान हुई हिंसा के मामले में एसडीएम-सीओ ने 1600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीओ अनुज चौधरी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने अपनी तहरीर में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 700-800 अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ एक राय होकर घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद की सर्वे की कार्रवाई को प्रभावित करने के उद्देश्य से आ गई। मेरे द्वारा भीड़ को न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए सर्वे की कार्रवाई को बाधित न करने की अपील की। लेकिन भीड़ द्वारा उग्र होकर पुलिस बल के ऊपर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। सीओ ने कहा कि अज्ञात उपद्रवी द्वारा मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जो मेरे दाहिने पैर में लगने से घायल हो गया। एसडीएम रमेश बाबू की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसडीएम ने अपनी तहरीर में कहा कि 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर जमा मस्जिद में सर्वे का कार्य चल रहा था। 09:10 बजे 800-900 अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ एक राय होकर घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद की सर्वे की कार्रवाई बाधित करने के उद्देश्य से आ गई। मेरे एवं मौजूद पुलिस बल द्वारा उग्र भीड़ को न्यायालय के आदेश से पद करते हुए सर्वे की कार्रवाई को बाधित न करने की अपील की गई। लेकिन उग्र भीड़ ने सरकारी कार्य में बदल डालने के उद्देश्य मेरे व पुलिस बल के ऊपर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी।जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने अपनी दुकानों मकान के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। एसडीएम ने कहा कि अज्ञात उपद्रवी द्वारा मुझे जान से मारने की नीयत से पत्थर मारे गए। जिससे मेरे बाएं पैर बाएं हाथ की कोनी में काफी गंभीर चोट आई है। कोतवाली संभल पुलिस ने सीओ अनुज चौधरी एवं एसडीएम रमेश बाबू की तहरीर के आधार पर 1600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शाही जमा मस्जिद के दूसरे चरण के सर्वे के दौरान उग्र भीड़ ने पत्थरबाजी की थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow