लखनऊ में करेंसी चेस्ट के काम के बाद बैंककर्मी लापता:अपने साथ कैश लेकर निकले थे, पत्नी ने जताई जहरखुरानी की आशंका
गोमतीनगर करेंसी चेस्ट से काम करने के बाद बैंक का दफ्तरी मडियांव पहुंचने के बाद संदिग्ध हालत में लापता हो गया। रात करीब 11 बजे पत्नी ने फोन मिलाया, तो नंबर बंद जाने लगा। परिजनों ने जहरखुरानी गैंग के शिकार होने की आशंका जता रहे है। लखीमपुर के रामेश्वरपुरम की आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार यादव बैंक ऑफ इंडिया की लखीमपुर ब्रांच में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात थे। बैंक में करेंसी चेस्ट का काम देखते थे। बुधवार सुबह 7 बजे बैंक के काम से गोमतीनगर में बैंक ऑफ इंडिया करेंसी चेस्ट में आया था। दिन भर काम के शाम करीब 5 बजे घर वापस जाने के लिए लखनऊ से निकले थे। पत्नी से बोला- बस पहुंच रहा हूं बैंककर्मी लखनऊ से निकलते वक्त अपने सहकर्मी सुरजीत से नोटों की चार गड्डियां लेकर ऑटो से मड़ियांव पहुंचे। पत्नी प्रेमलता से अंतिम बातचीत रात करीब 10:15 बजे बात की। बोला बस का इंतजार कर रहे हैं, कुछ देर में घर पहुंचने की बात कहकर फोन काट दिया। पत्नी प्रेमलता का कहना है कि रात करीब 11 बजे पत्नी ने फिर कॉल किया। तो मोबाइल स्वीच ऑफ आया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसके बाद मड़ियांव थाने में सूचना दी। पत्नी ने पति को जहरखुरानी का शिकार होने की आशंका जताकर लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर में तहरीर दी है। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा का कहना है कि उन्हें मामले की सूचना तो जरूर दी गई। उनके थाने के आसपास इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर कुछ पता चलता है, तो कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?