लखनऊ में 'तलाश साहिल की' किताब का हुआ विमोचन:आईएएस हरिओम बोले- किताबें पढ़ना बेहद आवश्यक , साहित्य दिलों को जोड़ता है
लखनऊ में सोमवार को संगीत नाटक अकादमी में पूर्व पुलिस अधिकारी शायर मोहम्मद अली साहिल की किताब ’तलाश साहिल की’ का विमोचन हुआ । कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद , आईएएस डॉक्टर हरि ओम , मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई, ये मोहम्मद साहिल की तीसर पुस्तक है। इस से पहले दो ग़ज़ल संग्रह ’पहला क़दम’ 2012 और ’किरदार’ 2015 में प्रकाशित हो चुके हैं। साहिल की 6 गजलों का वीडियो गजल एल्बम -’’तेरी सूरत’’ वर्ष 2018 में मशहूर कम्पनी टी सीरीज द्वारा यू-टयूब चैनल पर जारी किया जा चुका है जिसे काफी पसंद किया किया गया था। साहिल ने बताया कि वर्ष 1990 में पुलिस विभाग में सेवा देना शुरू किया था । 31 अगस्त, 2024 को वीमेन पॉवर लाइन 1090 से निरीक्षक गोपनीय के पद से रिटायर हुए । वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है। भारतीय फिल्म राईटर्स एसोसियेशन और आई.पी.आर.एस के सदस्य भी हैं। साहिल ने कहा कि बचपन से ही उन्हें शायरी और गजलों में दिलचस्पी थी । नौकरी में आने के बाद भी इस शौक को जिंदा रखा। गजल संग्रह पुस्तक के विमोचन के साथ ही इस अवसर पर ग़ज़ल संध्या का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें मशहूर गजल सिंगर कमाल खान, प्रदीप अली, मिथिलेश लखनवी व आकांक्षा ने साहिल की जैसे "काश ऐसा कमाल हो जाये" , " यह और बात है वह साथ आ ना सके" गुनगुनाया जिसका लोगो ने खूब आनन्द लिया।
What's Your Reaction?