लखनऊ में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की हुई सभा:महामंत्री शिव ने यूनियन के चुनाव में नॉर्दर्न रेलवे मेंस को सहयोग करने की अपील किया

लखनऊ के चारबाग में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में ए.आई.आर.एफ. और एन.आर.एम.यू. के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, आल इण्डिया ओ.बी.सी रेलवे इम्प्लाइज के महामंत्री कामरेड एस.के.यादव, आल इण्डिया रेलवे स्टेशन मास्टर्स एसोसिएषन के संयोजक कामरेड राजकुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा घोषित 100 दिनों के कार्यक्रमों के अन्तर्गत रेलों के निजीकरण, कारखानों के निगमीकरण व रेल कालोनियों/गुड्स शेड्स, स्टेडियम आदि को निजी हाथों में सौंपे जाने की कार्यवाही को रेल कर्मचारियों के सहयोग से हमने बचाया है । विगत वर्षों में पेंशन की लम्बी लड़ाई सभी यूनियनों और फेडरेशन द्वारा सामूहिक रूप से लड़ी गई । सरकार द्वारा घोषित यूनिफाइड पेंशन स्कीम से पेंशन स्कीम, पारिवारिक पेंशन व न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित हो सकी है। इस अवसर पर ओ.बी.सी. संगठन के महामंत्री कामरेड एस.के.यादव ने कहा कि रेल कर्मचारियों के हितों की लड़ाई सिर्फ नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन लड़ती आई है। संगठन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि यूनियन की मान्यता के चुनावों में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन को समर्थन दिया जाये। कामरेड यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि कामरेड मिश्रा के नेतृत्व में न केवल रेल सरकारी स्वरूप में बचेंगीं बल्कि अल्पसंख्यक वर्ग समेत सभी रेल कर्मचारियों का हित सम्भव हो सकेगा। सभा में ‘आईसमा’ के संयोजक कामरेड राजकुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे के सभी मण्डलों में स्टेशन मास्टर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन को अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन मास्टर्स से संबंधित मामलों में हमेशा मण्डलीय और केन्द्रीय नेतृत्व ने सहयोग किया है।

Nov 29, 2024 - 23:25
 0  13.7k
लखनऊ में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की हुई सभा:महामंत्री शिव ने यूनियन के चुनाव में नॉर्दर्न रेलवे मेंस को सहयोग करने की अपील किया
लखनऊ के चारबाग में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में ए.आई.आर.एफ. और एन.आर.एम.यू. के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, आल इण्डिया ओ.बी.सी रेलवे इम्प्लाइज के महामंत्री कामरेड एस.के.यादव, आल इण्डिया रेलवे स्टेशन मास्टर्स एसोसिएषन के संयोजक कामरेड राजकुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा घोषित 100 दिनों के कार्यक्रमों के अन्तर्गत रेलों के निजीकरण, कारखानों के निगमीकरण व रेल कालोनियों/गुड्स शेड्स, स्टेडियम आदि को निजी हाथों में सौंपे जाने की कार्यवाही को रेल कर्मचारियों के सहयोग से हमने बचाया है । विगत वर्षों में पेंशन की लम्बी लड़ाई सभी यूनियनों और फेडरेशन द्वारा सामूहिक रूप से लड़ी गई । सरकार द्वारा घोषित यूनिफाइड पेंशन स्कीम से पेंशन स्कीम, पारिवारिक पेंशन व न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित हो सकी है। इस अवसर पर ओ.बी.सी. संगठन के महामंत्री कामरेड एस.के.यादव ने कहा कि रेल कर्मचारियों के हितों की लड़ाई सिर्फ नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन लड़ती आई है। संगठन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि यूनियन की मान्यता के चुनावों में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन को समर्थन दिया जाये। कामरेड यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि कामरेड मिश्रा के नेतृत्व में न केवल रेल सरकारी स्वरूप में बचेंगीं बल्कि अल्पसंख्यक वर्ग समेत सभी रेल कर्मचारियों का हित सम्भव हो सकेगा। सभा में ‘आईसमा’ के संयोजक कामरेड राजकुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे के सभी मण्डलों में स्टेशन मास्टर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन को अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन मास्टर्स से संबंधित मामलों में हमेशा मण्डलीय और केन्द्रीय नेतृत्व ने सहयोग किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow