आजमगढ़ में महिला सिपाहियों को दी गई ट्रेनिंग:मिशन शक्ति अभियान के तहत लगातार चल रहा जागरूकता अभियान, गुड टच बैड टच के बारे में किया जाए जागरूक
आजमगढ़ जिले के पुलिस लाइन में जिले के एसपी हेमराज मीणा एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के साथ पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों को ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग का मुख्य मकसद लगातार मिशन शक्ति को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में और अधिक जागरूक करना है। जिससे आम जनमानस के बीच यह महिला सिपाही महिलाओं से संबंधित हेल्पलाइन और अधिकारों के बारे में उनसे चर्चा कर उन्हें जानकारी दे सके। इस ट्रेनिंग में जिले की सभी उन महिलाओं को जो विभिन्न थाना क्षेत्र में तैनात हैं के साथ बैठक की गई और स्कूलों कॉलेज ग्राम वार्ड में जाकर बीट चौपाल लगाकर छात्राओं महिला पुरुष को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। बच्चियों को दी जाए गुड टच बैड टच की जानकारी एसपी हेमराज मीणा ने महिला पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल कॉलेज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं छात्रों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया जाए। इसके साथ ही महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी देना है। इन अधिकारों में निराश्रित महिला पेंशन योजना निराश्रित विधवा पेंशन योजना जननी सुरक्षा योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री मात्रा बंधन योजना दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता महिला पुलिस रात इस कार्ड योजना के साथ-साथ 1090, 1098, 1076, 181, 112,102, 108 और 500 एक्ट के बारे में भी जागरूक करना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?