लखनऊ में प्लाट के नाम पर 39 लाख की ठगी:दूसरे का जमीन अपनी बता कर किया सौदा, एफआईआर
लखनऊ के बालागंज में प्लाट के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर एक महिला से 39 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने महिला को प्लाट का खुद मालिक बताकर रजिस्ट्री तक कर दी। प्लाट पर काम करवाने पर पता चला कि वह प्लाट किसी दूसरे का है। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने एडीसीपी पश्चिम से शिकायत की। उनके आदेश पर दुबग्गा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्लाट मालिक का फोन आने पर पता चली ठगी बालागंज के आजादनगर निवासी पुष्पा अवस्थी ने बताया कि फरवरी में हयात नगर निवासी प्रापर्टी डीलर अरविंद से मुलाकात हुई है। जिसने बालागंज स्थित बरावनकला वार्ड स्थित 2 प्लाट होने की बात कही। जिसके बाद मेहंदी गंज स्थित मिल्लतनगर कालोनी निवासी मो. शरीफ और मो. रेहान सिद्दीकी से मुलाकात कराई। उन्होंने दोनों प्लॉट का सौदा 19.50 लाख और 19.50 लाख में तय हुआ। जिसके बाद नकद और चेक से 39 लाख रुपए का भुगतान किया। जिसके बाद उन लोगों ने प्लाट की रजिस्ट्री भी कर दी। इसके बाद जुलाई में प्लाट पर काम शुरू करा दिया। 12 जुलाई को एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह प्लाट उसका है। जिसकी 2011 में रजिस्ट्री कराई थी। ठगी की जानकारी पर आरोपियों से पैसा मांगे तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद 17 जुलाई को दुबग्गा थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद एडीसीपी पश्चिम से शिकायत की। जिसके बाद दुबग्गा पुलिस ने मो. शरीफ, मो. रेहान सिद्दीकी और अरविंद के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
What's Your Reaction?