लखनऊ में 450 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिगोगिता में लिया हिस्सा:खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई शक्ति, लोगों ने जमकर बजाई ताली
लखनऊ में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखंड , बक्शी का तालाब क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला, एआरपी अनुराग सिंह राठौड़, जिला व्यायाम शिक्षिका नीलम सिंह ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 450 दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। विशेष शिक्षिका मंजरी मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में मल्लाहन खेड़ा के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व प्राथमिक विद्यालय बेहटा के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। 50 मीटर में मल्लाहन खेड़ा के पल्लवी और विपुल, गणित दौड़ में प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर के अर्श ने प्रथम स्थान हासिल किया। चम्मच दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भैंसमऊ की छात्रा प्रतिष्ठा प्रथम रही, माला बनाओ में किशनपुर की प्रियंका, छूकर पहचानो में सत्येंद्र असनहा प्रथम रहे, सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय लासा की वैष्णवी प्रथम आईं। संतुलन दौड़ में राहुल विजयी रहे। मंजरी मिश्रा ने कहा कि ये वो तमाम खेल है जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज को यह संदेश देना है कि हमारे बीच के दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है। ईश्वर ने हर बच्चे को खास बनाया है। सबके अंदर के थोड़ी खूबियां और कुछ कमियां पाई जाती हैं। यह समाज की जिम्मेदारी है की बच्चों के अंदर जो अच्छाई है उसको बढ़ावा दें और कमियों को दूर करें। सरकार के द्वारा दिव्यांग छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। सरकारी योजनाओं से इन छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है और वह अपने भविष्य को बेहतर बनाने का सफर तय कर रहे हैं।
What's Your Reaction?