ललितपुर में PCF गोदाम से 1470 बोरी खाद गायब:प्रबंधक ने भंडार नायक समेत दो पर दर्ज कराई FIR

ललितपुर में पीसीएफ बफर गोदाम से 1470 खाद की बोरियों का गबन करने के मामले में पीडीएफ प्रबंधक ने भंडार नायक सहित दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गायब हुई खाद की बोरियों की कीमत 19 लाख 84 हजार 500 रूपए है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीसीएफ प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के ग्राम बिघाखेत में बफर गोदाम है। जिसमें प्रीपोजीशनिंग योजना अंतर्गत 2400 मीट्रिक टन 48 हजार बोरिया इफको डीएपी 1 अक्टूबर से मंगाई जा रही हैं। इस गोदाम का चार्ज भंडार नायक रवि भूषण कुशवाहा के पास है, जिसका स्थानान्तरण 30 जून को जिला प्रतापगढ़ हो गया था। लेकिन ट्रांसफर होने के बाद भी प्रीपोजीशनिंग योजना नामित भंडार नायक को नहीं दिया गया। जांच में 1470 बोरी के गबन की बात आई सामने 20 और 21 अक्टूबर जब उन्होंने बिघाखेत गोदाम का औचक निरीक्षण किया, तो पता चला कि बफर गोदाम में 220 मीट्रिक टन 4400 बोरियां अवशेष थीं। वहीं अगले दिन 21 अक्टूबर को डीसीआर में 3870 बोरिया 193.500 मीट्रिक टन बोरियों का प्रेक्षण किया गया। जब संदेह हुआ तो जांच की गई, तो पता चला कि 1470 बोरी 73.500 बोरी इफको बाजार को भेजा जाना दिखाया गया है। लेकिन प्रीपोजीशनिंग योजना का उबर्रक पैक्स या पीसीएफ के बिक्री केन्द्रों पर ही भेजा जा सकता है। 19 लाख 84 हजार का फर्जीवाड़ा इफको बाजार के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने बताया कि उनके द्वारा न ही पीसीएफ को इस उर्वरक की मांग की गई, और न ही कोई चेक या आरटीएस किया गया, और न ही कोई चालान दिया गया है। जांच में पता चला है कि रवि भूषण द्वारा लगभग 73.500 मीट्रिक टन यानि 1470 बोरियों का गबन किया गया है। जिसकी कीमत 19 लाख 84 हजार 500 रूपए है। इस मामले प्रयागराज के धूमनगंज के जयरामपुर निवासी भंडार नायक रवि भूषण कुशवाहा पुत्र सोहेन्द्र नाथ कुशवाहा के अलावा सहायक भंडार नायक रमेशचंद्र के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Oct 27, 2024 - 08:55
 57  501.8k
ललितपुर में PCF गोदाम से 1470 बोरी खाद गायब:प्रबंधक ने भंडार नायक समेत दो पर दर्ज कराई FIR
ललितपुर में पीसीएफ बफर गोदाम से 1470 खाद की बोरियों का गबन करने के मामले में पीडीएफ प्रबंधक ने भंडार नायक सहित दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गायब हुई खाद की बोरियों की कीमत 19 लाख 84 हजार 500 रूपए है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीसीएफ प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के ग्राम बिघाखेत में बफर गोदाम है। जिसमें प्रीपोजीशनिंग योजना अंतर्गत 2400 मीट्रिक टन 48 हजार बोरिया इफको डीएपी 1 अक्टूबर से मंगाई जा रही हैं। इस गोदाम का चार्ज भंडार नायक रवि भूषण कुशवाहा के पास है, जिसका स्थानान्तरण 30 जून को जिला प्रतापगढ़ हो गया था। लेकिन ट्रांसफर होने के बाद भी प्रीपोजीशनिंग योजना नामित भंडार नायक को नहीं दिया गया। जांच में 1470 बोरी के गबन की बात आई सामने 20 और 21 अक्टूबर जब उन्होंने बिघाखेत गोदाम का औचक निरीक्षण किया, तो पता चला कि बफर गोदाम में 220 मीट्रिक टन 4400 बोरियां अवशेष थीं। वहीं अगले दिन 21 अक्टूबर को डीसीआर में 3870 बोरिया 193.500 मीट्रिक टन बोरियों का प्रेक्षण किया गया। जब संदेह हुआ तो जांच की गई, तो पता चला कि 1470 बोरी 73.500 बोरी इफको बाजार को भेजा जाना दिखाया गया है। लेकिन प्रीपोजीशनिंग योजना का उबर्रक पैक्स या पीसीएफ के बिक्री केन्द्रों पर ही भेजा जा सकता है। 19 लाख 84 हजार का फर्जीवाड़ा इफको बाजार के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने बताया कि उनके द्वारा न ही पीसीएफ को इस उर्वरक की मांग की गई, और न ही कोई चेक या आरटीएस किया गया, और न ही कोई चालान दिया गया है। जांच में पता चला है कि रवि भूषण द्वारा लगभग 73.500 मीट्रिक टन यानि 1470 बोरियों का गबन किया गया है। जिसकी कीमत 19 लाख 84 हजार 500 रूपए है। इस मामले प्रयागराज के धूमनगंज के जयरामपुर निवासी भंडार नायक रवि भूषण कुशवाहा पुत्र सोहेन्द्र नाथ कुशवाहा के अलावा सहायक भंडार नायक रमेशचंद्र के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow