वाट्सएप कॉल आई और अकाउंट से गए 98 हजार:प्रयागराज में साइबर ठगी का केस दर्ज, बिना फोन रिसीव किए ठगों ने ट्रांसफर किए रुपए
प्रयागराज में वॉट्सऐप काल कर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक के मोबाइल पर लगातार वॉट्सऐप काल आती रही। उसका कहना है कि उसने काल रिसीव तक नहीं की। कुछ देर बार उसके खाते से रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आने लगा। साइबर शातिरों ने छह बार में 98,639 रुपए उड़ा दिए। रकम गूगल पे के माध्यम से स्थानांतरित हुई। कीडगंज के रहने वाले जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने थाने में तहरीर दी है कि उसके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। रिसीव न करने पर वॉट्सऐप काल आनी शुरू हुई। उसने काल रिसीव नहीं की। एक बार कॉल रिसीव की तो आवाज नहीं आई। कोई कुछ बोल नहीं रहा था। इसी बीच जितेंद्र के खाते से छह बार में गूगल पे के माध्यम से 98,639 रुपए स्थानांतरित हो जाते हैं। जितेंद्र ने कीडगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला साइबर सेल भेज दिया है।
What's Your Reaction?