वाराणसी मंडल की हॉकी टीम रामपुर रवाना:जूनियर स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा, वाराणसी के 12 खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश के रामपुर में आयोजित जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में खलेने के लिए वाराणसी मंडल की हॉकी टीम रामपुर रवाना हो गई। टीम में वाराणसी के 12 और गाजीपुर के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा लालपुर स्टेडियम में हुए चयन में जौनपुर और चंदौली के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर सके। जिस वजह से उन्हें नहीं शामिल किया गया। वाराणसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं आरएसओ डॉ विमला सिंह ने बताया- वाराणसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसका सीधा सा उदाहरण यह हॉकी टीम है। जिसमें 15 खिलाड़ियों में से 12 वाराणसी के रहने वाले हैं। ऐसे में प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिस तरह से विकास इंटर कालेज आगे आया है। वैसे ही हर स्कूल कालेज को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा भारत अभी स्पोर्ट्स इमर्जिंग नेशन है। ऐसे में यहां संभावनांए बहुत हैं। बस खिलाड़ियों को सही दिशा देने वाला चाहिए। उन्होंने रामपुर रवाना हुई टीम को बधाई और शुभकामना दी। विकास इंटर कालेज के 35 खिलाड़ियों ने दिया था ट्रायल जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बताया- विकास इंटर कालेज में हॉकी की तीनों वर्गों की बालक-बालिकाओं की टीम है। ऐसे में यहां के खिलाड़ी रोजाना प्रेक्टिस कर खुद को मजबूत कर रहे हैं। स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए चयन में इस स्कूल के करीब 35 खिलाड़ी उपलब्ध थे। उनमे से हमने बेस्ट 12 को चयनित किया है। वहीं गाजीपुर करमपुर जिसे हॉकी की फैक्ट्री भी कहते हैं। वहां से तीन खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। सभी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से रामपुर के लिए रवाना हुए हैं। प्रतियोगिता 11 नवंबर से खेली जाएगी। टीम में चयनित खिलाड़ी- वाराणसी से रौनक, अवनीश, विकास, सत्यम, रोहित प्रथम, आर्यन, गौतम, मृदुल, शैलेश, रोहित द्वितीय , आकाश और प्रियांशु और गाजीपुर के गाजीपुर के समीर यादव, शुभम व समीर खान का सेलेक्शन हुआ है। वहीं टीम मैनेजर अंकित गुप्ता हैं।

Nov 11, 2024 - 08:00
 0  501.8k
वाराणसी मंडल की हॉकी टीम रामपुर रवाना:जूनियर स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा, वाराणसी के 12 खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश के रामपुर में आयोजित जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में खलेने के लिए वाराणसी मंडल की हॉकी टीम रामपुर रवाना हो गई। टीम में वाराणसी के 12 और गाजीपुर के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा लालपुर स्टेडियम में हुए चयन में जौनपुर और चंदौली के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर सके। जिस वजह से उन्हें नहीं शामिल किया गया। वाराणसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं आरएसओ डॉ विमला सिंह ने बताया- वाराणसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसका सीधा सा उदाहरण यह हॉकी टीम है। जिसमें 15 खिलाड़ियों में से 12 वाराणसी के रहने वाले हैं। ऐसे में प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिस तरह से विकास इंटर कालेज आगे आया है। वैसे ही हर स्कूल कालेज को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा भारत अभी स्पोर्ट्स इमर्जिंग नेशन है। ऐसे में यहां संभावनांए बहुत हैं। बस खिलाड़ियों को सही दिशा देने वाला चाहिए। उन्होंने रामपुर रवाना हुई टीम को बधाई और शुभकामना दी। विकास इंटर कालेज के 35 खिलाड़ियों ने दिया था ट्रायल जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बताया- विकास इंटर कालेज में हॉकी की तीनों वर्गों की बालक-बालिकाओं की टीम है। ऐसे में यहां के खिलाड़ी रोजाना प्रेक्टिस कर खुद को मजबूत कर रहे हैं। स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए चयन में इस स्कूल के करीब 35 खिलाड़ी उपलब्ध थे। उनमे से हमने बेस्ट 12 को चयनित किया है। वहीं गाजीपुर करमपुर जिसे हॉकी की फैक्ट्री भी कहते हैं। वहां से तीन खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। सभी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से रामपुर के लिए रवाना हुए हैं। प्रतियोगिता 11 नवंबर से खेली जाएगी। टीम में चयनित खिलाड़ी- वाराणसी से रौनक, अवनीश, विकास, सत्यम, रोहित प्रथम, आर्यन, गौतम, मृदुल, शैलेश, रोहित द्वितीय , आकाश और प्रियांशु और गाजीपुर के गाजीपुर के समीर यादव, शुभम व समीर खान का सेलेक्शन हुआ है। वहीं टीम मैनेजर अंकित गुप्ता हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow