श्रावस्ती में किसान की सदमे से मौत:कृषि विभाग के कर्मचारी ने पराली जलाने से रोका, जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी
श्रावस्ती में कृषि विभाग के कर्मचारी ने किसान को पराली जलाने से रोका था और उस पर जुर्माना लगाने की बात कही थी। आरोप है की इसी सदमें में किसान की मौत हो गई। पत्नी ने थाने में तहरीर देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। मामला सोनवा थाना क्षेत्र के बरावां हरगुन का है। यहां के रहने वाले किसान राम समुझ शनिवार को अपने खेत में पराली जला रहे थे। तभी कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक राजकुमार ने किसान रामसमुझ को पराली जाने से रोका था और जुर्माना वसूली करने की चेतावनी दी। इसके बाद वह खेत के पास पेड़ के नीचे बैठ गए। वहीं, कुछ समय के बाद उनकी मौत हो गई। इस मामले में उनकी पत्नी कौशल्या ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई वहीं, अधिकारियों का कहना है कि प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी राजकुमार द्वारा ग्राम बरावां हरगुन में कृषक राम समुझ पुत्र ननकऊ को पराली जलाते हुए पाये जाने पर रोका गया था। पराली जलाने से पर्यावरण को हो रही क्षति तथा वसूली के बारे में हिदायत दी गई। राजकुमार के वहां से आने के लगभग आधे घण्टे बाद कृषक की आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके बाद कृषक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच आख्या मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?