सम्पत्ति कब्जे के बाद कुशाग्र ने मांगी थी रंगदारी:कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री के खिलाफ पुलिस ने बढ़ाई धाराएं; बढ़ेंगी मुश्किले
कानपुर में मेघदूत होटल के मालिक की सम्पत्ति कब्जा करने के मामले में जेल गए कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय की मुश्किले और बढ़ गई है। एफआईआऱ दर्ज होने के बाद अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि कुशाग्र और उसके साथियों ने मेघदूत होटल के मालिक की सम्पत्ति पर कब्जा करने के बाद उससे रंगदारी भी मांगी थी। इसपर कोतवाली पुलिस ने कुशाग्र पाण्डेय और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी वसूलने समेत तीन धाराएं बढ़ा दी है। यह धाराएं बढ़ी इंस्पेक्टर कोतवाली संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि अब तक की विवेचना के आधार पर धारा 386 (रंगदारी मांगना), 327 (मूल्यवान संपत्ति लेना), 193 (झूठे साक्ष्य देना) बढ़ाई गई है। पुलिस अब इन बढ़ी हुई धाराओं के लिए कोर्ट में अलग से रिमांड लेगी। इन धाराओं में न्यायिक रिमांड लेने के लिए पुलिस के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम सूरज मिश्रा ने गुरुवार को उसे तलब किया है। गुरुवार को ही कुशाग्र की जमानत अर्जी पर जिला जज सुनवाई करेंगे। अब जानिए क्या मामला है माल रोड निवासी 78 वर्षीय अशोक कुमार मेहरोत्रा मेघदूत होटल के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि बेंगलुरू कर्नाटक निवासी कमल पाल को होटल से लगी हुई अपनी संपत्ति के भूतल में बने कमरे किराए पर दिए थे। कमल ने एक फरवरी 1997 से किराया अदा नहीं किया था। जिसके बाद वह कमरा खाली कराने के लिए कोर्ट चले गए। कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया। इस संबंध में उनके पक्ष में डिक्री भी की गई। इसके बाद कमल ने भूतल पर कब्जा करने की नियत से दबंग, भूमाफिया और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से रुपये लेकर उन्हें कब्जा करा दिया जो कि कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। कब्जा करने के बाद यहां वकीलों, कंस्ट्रक्शन कंपनी और पत्रकार के बोर्ड लगा दिए गए। उन्होंने जब शिकायत की तो सभी बोर्ड हटा लिए गए। अशोक कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि नवंबर 2023 में कब्जा किया गया था। इन पर दर्ज हुई है रिपोर्ट दीपक पाल, कुशाग्र पांडेय, दीपक पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, मनोज सिंह, समीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह धर्मू, विनोद कुमार गुप्ता, सुभाष पांडेय, संदीप शर्मा, गौरव जैन और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ था। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि रंगदारी समेत तीन अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं। बढ़ी धाराओं में न्यायिक रिमांड लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है। गुरुवार को आरोपी को तलब किया गया है।
What's Your Reaction?