NIA की 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर रेड:मानव तस्करी से जुड़ा मामला; गिरोह युवाओं से साइबर फ्रॉड करने वाले कॉल सेंटरों में काम करवाता
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने मानव तस्करी से जुड़े मामले में 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर मानव तस्करी से जुड़ी एक गैंग की धरपकड़ के लिए रेड मारी गई है। इसमें एक बड़े नेटवर्क के जुड़े होने की आशंका है। ये नेटवर्क युवाओं को विदेश में नौकरी का लालच देकर उनकी तस्करी करता है। इसके बाद उनसे साइबर फ्रॉड में जुड़े झूठे कॉल सेंटरों में जबरदस्ती काम कराया जाता है। बिहार के गोपालगंज में इसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। NIA ने लोकल पुलिस से यह केस अपने हाथों में ले लिया था। तस्करों का नेटवर्क देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की तस्करी करता है। NIA को शक है कि यह गैंग तस्करी कर कुछ लोगों को विदेश भी भेजता है। इनका विदेशी तस्करों के गैंग से भी संबंध होने का शक है। स्टेट पुलिस की सहायता से NIA की अलग-अलग टीमें सुबह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में लोकल पुलिस के साथ छानबीन कर रही है। ----------------------- NIA की रेड से जुड़ी ये खबरे भी पढ़िए... आतंकी अर्श डल्ला के खिलाफ NIA की कार्रवाई:पंजाब-हरियाणा और यूपी में 9 ठिकानों पर छापेमारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के ठिकानों पर छापेमारी की। तीनों राज्यों के 9 जिलों में ये छापेमारी की गई। कनाडा में अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका है जब उसके के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़िए... हरियाणा में NIA रेड,तिहाड़ में बंद टप्पा के घर जांच:मां और भाई से पूछताछ खन्ना के समराला में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रेड की। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से नशा तस्करी के किसी केस की जांच के सिलसिले में रेड की गई। जिस कोठी में रेड की गई उस परिवार के 4 से 5 मोबाइल भी एनआईए की टीम ने कब्जे में लिए हैं। परिवार के किसी सदस्य की तरफ से मोबाइल पर पाकिस्तान में बैठे किसी व्यक्ति से कॉल किए जाने का मामला है। पूरी खबर पढ़िए...
What's Your Reaction?