बरेली के फन-सिटी स्विमिंग पूल में गिरी छात्रा:हल्द्वानी से 4 बसों में 400 बच्चे आए थे टूर पर; पैर फिसलने से डूबी
बरेली के फनसिटी में हल्द्वानी के टूर पर आए बच्चों एक युवती के स्विमिंग पूल में अचानक डूब गई। जिससे हड़कंप मच गया। बताया यह भी जा रहा है कि युवती को दौरा पड़ते थे, जिस कारण युवती स्विमिंग पुल में जा गिरी और उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को पानी मे गिरते ही स्कूल स्टाफ ने पानी से निकाला। पड़ोस के संभव हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद स्कूल स्टाफ युवती को रेफर कराके निजी हल्द्वानी के लिए ले गया। 400 बच्चे घूमने आए थे पुलिस के मुताबिक, केडीएम पब्लिक स्कूल हीरानगर हल्द्वानी से उप प्रधानाचार्य एकता साह रमेश चंद्र गुरुरानी व रेनू कोलिया आदि के नेतृत्व में चार बसों से 400 बच्चे नाइंथ क्लास टू 12 क्लास फन सिटी में घूमने आए थे। इसी दौरान स्लाइडिंग स्विमिंग पूल के पास अचानक अंजलि रावत पुत्री राजेंद्र सिंह रावत क्लास 12 , 17 वर्ष निवासी नैनी व्यू कॉलोनी जयसिंह भगवानपुर हल्द्वानी उत्तराखंड अचानक पानी के पास पहुंचने पर उसे दौरा आ गया। सहेली अस्पताल लेकर पहुंचीं पानी में गिर गई। पानी में गिरते ही उसकी सहेलियां व टीचर ने उसे बाहर निकाल कर पास के संभव हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहोशी की हालत में परिजन वार्ता कर उसे अपने साथ हल्द्वानी के लिए लगे। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि बच्ची झूले पर थी और दौरा पड़ने के कारण वह गिर गई। इसके बाद उसे मौजूद लोगों ने संभव अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में परिजन उसे अस्पताल से रेफर करवाकर अपने साथ हल्द्वानी ले गए। फनसिटी के मालिक अनिल अग्रवाल ने बताया कि एक बच्ची दौरा पड़ने के चलते स्विमिंग पूल में गिर गई थी उसे स्कूल स्टाफ ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद वह अपने साथ हल्द्वानी लेकर चले गए।
What's Your Reaction?