सरयू पुल पर जमकर हुई आतिशबाजी:भव्य दीपोत्सव के बाद गोंडा में मना जश्न, लोगों की जुटी भीड़, गोंडा-अयोध्या बॉर्डर सील
अयोध्या में 28 लाख दीयों के जलने से नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही गोंडा की सीमा पर सरयू पुल में देशी-विदेशी पटाखों से भव्य आतिशबाजी का नजारा दिखा। अयोध्या के दीपोत्सव के समापन के साथ ही गोंडा के सरयू पुल कटरा के पास आसमान रंगों से भर उठा। जैसे ही रिमोट कंट्रोल से सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटाखों का बटन दबाया, एक के बाद एक पटाखे आसमान में जाकर अद्भुत दृश्य बिखेरने लगे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पुल पर हर तरफ चकाचौंध का माहौल था, जहां दूर-दूर के गाँवों से आए लोगों ने इस ऐतिहासिक दृश्य का आनंद उठाया। सुरक्षा में तैनात पुलिस और ड्रोन कैमरे सरयू पुल पर आतिशबाजी के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गोंडा में बीते एक हफ्ते से तैयारियां चल रही थीं। सुरक्षा को लेकर पुलिस के कई जवान और दर्जनों ड्रोन कैमरे लगाए गए थे, जो पटाखों की हर हरकत पर नजर बनाए हुए थे। इस भव्य आतिशबाजी के दौरान पुल के सभी एंट्री प्वाइंट्स सील कर दिए गए थे, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न हो। गोंडा की आतिशबाजी बनी परंपरा यूपी में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अयोध्या का दीपोत्सव पूरे विश्व में खास हो गया है। इस आयोजन की समाप्ति के बाद गोंडा में लाखों के पटाखों से आतिशबाजी करना एक नई परंपरा बन चुकी है। इस वर्ष भी लाखों रुपये के पटाखे रिमोट कंट्रोल से जलाए गए, जिससे गोंडा का सरयू पुल रंगीन रोशनी और खुशियों की चमक से दमक उठा। देखें फोटो...
What's Your Reaction?