सहारनपुर में स्टेरॉयड और विटामिन सैंपल फैल, उत्तराखंड से आये थे, फर्म पर नोटिस, वितरण पर रोक, भारत टुडे। (160 characters)
सहारनपुर में स्टेरॉयड और विटामिन के तीन इंजेक्शनों के सैंपल फैल आए है। वो मानकों पर खरे नहीं उतरे। ये खुलासा औषधि प्रशासन की रिपोर्ट से हुआ है। ये इंजेक्शन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बनाए गए थे। रिपोर्ट के बाद निर्माता फर्म और मेडिकल एजेंसी को नोटिस जारी किया है। साथ इंजेक्शन के वितरण पर भी रोक लगा दी गई है। बचे हुए इंजेक्शनों को वापस किया जाएगा। औषधि निरीक्षक आशुतोष कुमार चौबे ने बताया कि 9 अगस्त को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सिटी फार्मा से स्टेरॉयड व विटामिन इंजेक्शन के तीन नमूने लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट दो दिन पहले औषधि प्रशासन विभाग को प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट में तीनों ही नमूने फैल आए है। तीनों इंजेक्शनों में 60 से 70 फीसदी दवा मिली है। इंजेक्शन बनाने वाली फर्म देहरादून की है। औषधि प्रशासन विभाग ने निर्माता फर्म व मेडिकल एजेंसी को नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा गया कि इन इंजेक्शन को न बेचा जाए। जो भी स्टॉक में बचा है, उसे निर्माता फर्म को वापस भेजा जाए। औषधि निरीक्षक ने यह भी बताया कि जिस फर्म के नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। उस पर पहले भी केस दर्ज कराया जा चुका है। स्टेरॉयड तो वैसे ही शरीर को नुकसान पहुंचाता है, लेकिन अगर वो भी नकली हो तो यह तो और भी नुकसानदायक होगा। स्टेरॉयड का इस्तेमाल करना दिल और गुर्दों को नुकसान पहुंचाता है।
What's Your Reaction?