सांप को कुचलकर मारने वालों पर FIR:बदायूं में पहले टालती रही कोतवाली पुलिस, एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई
बदायूं में सांप को लाठी से कुचलकर मारने के मामले में आखिरकार सदर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि इससे पहले पुलिस वीडियो की सत्यता जानने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट लाने की बात कहकर वन दरोगा को कोतवाली से लौटा चुकी थी। पुलिस इस मुकदमे को लिखने से स्पष्ट इंकार कर चुकी थी। तर्क था कि ऐसे मामले वन विभाग अपने यहां दर्ज करे। अगर कोतवाली में मुकदमा लिखवाना है तो पहले यह प्रमाण पत्र लाएं कि वीडियो असली है। हालांकि पुलिस ने यह कानून केवल अपने स्तर से बनाया था। जिले के अन्य थानों में वीडियो के आधार पर पशु क्रूरता से जुड़े कई मुकदमे लिखे जा चुके हैं, लेकिन यहां केवल मामले को टरकाने के लिए पुलिस ने यह कारगुजारी की थी। इस पर डीएफओ प्रदीप कुमार ने एसएसपी को पत्र लिखकर पूरी स्थिति की जानकारी दी तो एसएसपी ने सदर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। यह था पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बजरंगनगर का एक वीडियो सात नवंबर को वन दरोगा अशोक कुमार को वाट्सएप पर मिला था। इसमें कुछ लोग लाठी से कुचलकर सांप को मारते दिखे। वन दरोगा ने मौके पर पहुंचकर संबंधित लोगों की पहचान की। पहचान अनिल कुमार मिश्रा व कमलेश कुमार निवासीगण मोहल्ला बजरंगनगर के रूप में की, जबकि बाद में उनके खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर लिखने से इंकार कर दिया था।
What's Your Reaction?