सेंसेक्स में करीब 550 अंक की तेजी:निफ्टी भी 180 अंक चढ़ा, IT, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स 580 अंक की तेजी के साथ 77,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 180 अंक की तेजी है, ये 23,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने ₹5,320.68 करोड़ के शेयर बेचे NTPC ग्रीन एनर्जी के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो कारोबारी दिन में यह इश्यू टोटल 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 2.53 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 0.79 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.36 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 27 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले कल यानी 21 नवंबर को सेंसेक्स 422 अंक की गिरावट के साथ 77,155 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 168 अंक की गिरावट रही, ये 23,349 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी थी। न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने के आरोप लगाने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 23.44% की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर था।
What's Your Reaction?