सैयद मोदी टूर्नामेंट के फाइनल में पीवी सिंधु:चीन की वू लुओ यू से होगी टक्कर, ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी भी गोल्ड जीतने को तैयार
लखनऊ सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग में पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व रैंकिंग में 18 वीं वरीय पीवी सिंधु को विश्व में 70 वीं वरीय उन्नति हुड्डा ने चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन पीवी सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने पीवी सिंधु ने हमवतन उन्नति हुड्डा को 36 मिनट चले मैच में 21-12, 21-9 से हराया। पीवी सिंधु की अब फाइनल में 119 वीं विश्व रैंकिंग वाली खिलाड़ी चीन की वू लुओ यू से 1 दिसंबर को टक्कर होगी, जिसने महिला सेमीफाइनल में थाईलैंड की ललिनरात चाइवान को 21-19, 21-12 से हराया है। वहीं, महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय भारत की ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो ने चीन के चौथी वरीय झोऊ जी होंग व जिया यी को 42 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 21-15 से हराया। फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला थाईलैंड की छठी वरीयता डी. पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसमरान की जोड़ी से होगा। थाईलैंड की इस जोड़ी ने चीन की लियाओ पिन यी और हुआंग के झिन की जोड़ी को 21- 11, 21- 13 के अंतर से हराया है।
What's Your Reaction?