सोना में 460 रुपए की गिरावट:78,106 रुपए पर आई कीमत, चांदी 2,268 रुपए गिरी; इस साल चांदी 28% और सोना 24% महंगा हुआ
सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार (6 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 460 रुपए गिरकर 78,106 रुपए पर आ गई है। मंगलवार को इसकी कीमत 78,566 रुपए पर थी। वहीं, चांदी के भाव में 2,268 रुपए की गिरावट है और यह 91,993 रुपए प्रति किलो के दाम पर आ गई है। इससे पहले चांदी 94,261 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं 30 अक्टूबर को कारोबार के दौरान सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत इस साल चांदी 28% तो सोना 24% महंगा हुआ सोना-चांदी के दाम में लगातार तेजी जारी है। इस साल के शुरुआत में 10 ग्राम 24 कैरेटे सोने की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 78,106 रुपए पर पहुंच गई है। 10 महीनों के बाद इसमें 14,754 रुपए यानी करीब 24% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 1 जनवरी को 1 किलोग्राम चांदी 73,395 रुपए पर थी, जो अब 20,106 रुपए बढ़कर 93,501 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। 10 महीने में इसमें करीब 28% की बढ़ोतरी हुई है। अगली दिवाली तक 87 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
What's Your Reaction?