'हर साल 13 लाख लोग तम्बाकू से मारे जा रहे':सिद्धार्थनगर सीएमओ बोले-युवाओं के बीच तम्बाकू एक फैशन बन गया है
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील परिसर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही तम्बाकू छोड़ने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान लोगों में पौधे का भी वितरण किया गया। तम्बाकू के सेवन से रहें दूर कार्यक्रम में सीएमओ डॉक्टर रजत कुमार चौरसिया ने कहा कि देश में हर साल लगभग 13 लाख लोग तम्बाकू के कारण जान गंवा देते है। उन्होंने आगाह किया कि युवाओं के बीच तम्बाकू एक फैशन बन गया है, लेकिन इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है। ऐसे में सभी युवाओं को तम्बाकू के सेवन से दूर रहना चाहिए। एसडीएम चंद्रभान सिंह ने कहा कि युवाओं को तम्बाकू के सेवन के बजाय अपने स्वास्थ्य प्राथमिकता देनी चाहिए। जान है तो जहान है, इसके बारे में सोचना चाहिए। तम्बाकू हमें ऐसी बीमारी के तरफ धकेल रही है, जिससे निजात पाना आसान नहीं होगा। तम्बाकू छोडने में है देश और समाज की भलाई सीओ सुजीत राय ने कहा कि राष्ट्र का विकास उसकी युवा आबादी के स्वास्थ्य से निकटता से जुड़ा है। तम्बाकू युवाओं को केवल बर्बाद नहीं करता है, बल्कि राष्ट्र के विकास को भी प्रभावित करता है। ऐसे में युवाओं को इस पर गहन मंथन और चिन्तन करने की जरूरत है। देश और समाज की भलाई के लिए सभी को तम्बाकू का सेवन छोड़ देना चाहिए। इस अवसर शोहरतगढ़ नगर पंचयात की चेयरमैन उमा अग्रवाल, सुरेंद्र पाल, चंदन, अनिल उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?