हाइवे के अवैध-कट तोड़ने पर दो ढाबों पर होगा केस:झांसी में NHAI ने बंद किए थे, वरुण ढाबा और ओम साईं ढाबा संचालकों ने तोड़ दिए
झांसी में बुधवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में NHAI के प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क हादसे रोकने के लिए झांसी-कानपुर हाइवे पर अवैध कट बंद किए गए थे। लेकिन इन अवैध कटों को वरुण ढाबा और ओम सांईनाथ ढाबा के संचालकों ने फिर से खोल दिए हैं। इस पर सीडीओ ने यातायात सीओ को दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक ब्लैक स्पॉट का लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकालने के निर्देश दिए। ताकि हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। स्कूल वाहनों की सख्ती से जांच की जाए उन्होंने कहा कि स्कूल ड्रेस में वाहन चला रहे छात्र-छात्राओं की जांच करें। अगर उनकी आयु 18 साल से कम है तो वाहन सीज करें। जबकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं तो चालान काटे। सीडीओ ने परिवहन विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को विभिन्न स्कूलों में छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि बच्चे वाहन से स्कूल आ रहे हैं तो क्या बच्चों के पास लाइसेंस है, वे हेलमेट लगा कर आ रहें हैं। इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के संचालन को नियमानुसार संचालित कराया जा सके। ये अधिकारी रहे मौजूद इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा, एआरटीओ हेमचंद गौतम, सीओ ट्रैफिक एके अग्रहरि, एनएचएआई से रंजन सिंह, एसके श्रीवास्तव, अमन कौशिक सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?