हाथरस में बुखार का नहीं थम रहा प्रकोप:बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार की चपेट में, 10 दिन में 16 लोगों की मौत
हाथरस में सर्दी तेजी से दस्तक दे रही है और वायरल फीवर का प्रकोप थम नहीं रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार की चपेट में आ रहे हैं। पिछले 10 दिन में बुखार से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है। देहात के सरकारी अस्पतालों में भी यही स्थिति है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आज बुखार के पीड़ित काफी तादाद में आए। यही स्थिति प्राइवेट अस्पतालों में देखने को मिली। जिला अस्पताल में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज बुखार के पीड़ित आ रहे हैं। देहात के सरकारी अस्पतालों में भी यही स्थिति है। काफी मरीजों का जिले से बाहर भी उपचार चल रहा है। उपचार कराने में लापरवाही न बरतें जिला अस्पताल की एनआरसी में तैनात चिकित्सक डॉ संध्या का कहना है कि सुबह शाम सर्दी पड़ रही है और दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि अभिभावक अपने बच्चों को सर्दी से बचा कर रखें। उसे पूरे कपड़े पहनाएं। यदि बच्चा बीमार है तो इसमें लापरवाही ना बरतें और तत्काल ही उसे योग्य चिकित्सक को दिखाएं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के एनआरसी में इस समय सात बच्चे भर्ती हैं और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
What's Your Reaction?