बदायूं में दमकल विभाग बोला-बंद करो मेडिकल कालेज:प्राचार्य का जवाब-बिल्डिंग का निर्माण अधूरा, कैसे लें एनओसी
बदायूं के राजकीय मेडिकल कालेज का संचालन बंद कराने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस का समाधान कालेज प्रशासन ने कर लिया है। अग्निशमन विभाग ने फायर इक्यूपमेंट दुरुस्त न होने समेत आग पर काबू पाने के संसाधनों का अभाव बताते हुए कालेज का संचालन बंद करने की बात कही थी। हालांकि कालेज प्रशासन ने बिल्डिंग हैंडओवर न होने के कारण परमानेंट एनओसी न होने का जवाब डीजी हेल्थ समेत शासन को भेज दी है। आनन-फानन में जारी किया नोटिस दरअसल, झांसी के मेडिकल कालेज में हुए अग्निकांड के बाद दमकल विभाग की नींद खुली है। आनन-फानन में दमकल विभाग ने राजकीय मेडिकल कालेज में अधूरे अग्निशमन सुरक्षा संसाधनों का हवाला देते हुए नोटिस जारी कर दिया। इसमें कहा गया कि 7 दिन में या तो अग्निशमन से जुड़े संसाधन पूरे कर लें, अन्यथा संचालन बंद कर दें। यह भी जिक्र किया कि आग से जुड़ा हादसा होने पर इसकी जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी। कालेज प्रशासन ने रखा अपना पक्ष नोटिस 2 दिन पहले कालेज प्रशासन को मिला। इस पर कालेज प्रशासन ने शासन स्तर पर भेजी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कालेज की बिल्डिंग के निर्माण का काम जारी है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम यह जिम्मेदारी उठा रहा है। चूंकि निर्माण पूरा होने में अभी वक्त है, ऐसे में बिल्डिंग हैंडओवर की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। नतीजतन अग्निशमन विभाग से स्थाई एनओसी नहीं मिल सकती। हालांकि अस्थाई एनओसी ली जा चुकी है। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार ने बताया कि बिल्डिंग हैंडओवर होने के बाद एनओसी ली जाएगी। हालांकि इसमें अभी वक्त है।
What's Your Reaction?