हिमाचल में दिवाली से पहले प्रदूषित होने लगी हवा:5 शहरों का AQI स्तर 100 के पार, पड़ोसी राज्यों से आने वाली धूल-पराली का असर
दिवाली से एक दिन पहले हिमाचल में हवा खराब होने लगी है। इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बिगड़ रहा है। प्रदेश के 5 शहरों का AQI 100 माइक्रो ग्राम के स्तर को पार कर गया है। इसकी बड़ी वजह धूल और पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली बताई जा रही है। बद्दी का AQI लेवल 177 माइक्रो ग्राम के साथ सबसे खराब हुआ है। हालांकि बीते 25 अक्टूबर को बद्दी में AQI 233 माइक्रो ग्राम पहुंच गया था। मगर तब राज्य के अन्य सभी शहरों में AQI लेवल 100 माइक्रो ग्राम से नीचे था। बीते 28 अक्टूबर को ऊना, पांवटा साहिब और बद्दी में तीन शहरों का AQI 100 पार पहुंचा था। 2 दिन पहले शानदार थी हिमाचल की हवा वहीं दो दिन पहले शिमला, धर्मशाला, मनाली की हवा बिल्कुल साफ सुथरी और इन तीनों शहरों का AQI लेवल 50 माइक्रो ग्राम से कम था। अब तीनों जगह AQI लेवल 50 माइक्रो ग्राम को पार कर गया है। कार्बन क्रेडिट स्टेट हिमाचल में एक साथ 5 शहरों का AQI लेवल 100 पार करना चिंताजनक है। मनाली का AQI 28 से बढ़कर 89 हुआ 2 दिन पहले शिमला का AQI 32 माइक्रो ग्राम था। बीते 24 घंटे में यह बढ़कर 52 माइक्रो ग्राम हो गया। इसी तरह 28 अक्टूबर को मनाली का AQI 28 माइक्रो ग्राम था जो अब 89 माइक्रो ग्राम, धर्मशाला का AQI दो दिन पहले 45 माइक्रो ग्राम से बढ़कर 67 हो गया है। यह दर्शाता है कि प्रदेश के सभी शहरों में हवा का स्तर बिगड़ने लगा है। राहत की बात यह है कि प्रदेश के किसी भी शहर में अभी 200 पार का लेवल नहीं हुआ, जो कि काफी खराब माना जाता है। ड्राइ स्पेल के कारण उड़ रही धूल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में एक महीने से बारिश नहीं हुई। इससे चौतरफा धूल के गुबार उड़ रहे हैं। इसी तरह पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की वजह से उड़ रहे धुएं से भी प्रदेश की हवा खराब हो रही है। क्या होता है AQI AQI वायुमंडल में घुलने वाली खतरनाक गैस को मापने का जरिया है। यह हवा के जरिए गले, श्वास नली और फेफड़ों तक पहुंच जाता है। इससे अस्थमा व सांस के रोगों की शुरुआत होने का भय रहता है। धूल के कारण चर्म रोग और आंखों में भी जलन होती है। दिल्ली में इस कारण आपात जैसे हालात है।
What's Your Reaction?