10 दिन में बुखार से 15 लोगों की मौत:हाथरस में सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में भीड़, 500 की ओपीडी
हाथरस में मौसम बदलने के साथ ही वायरल बुखार के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। मंगलवार को बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई। पिछले 10 दिन में बुखार से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है। देहात के सरकारी अस्पतालों में भी यही स्थिति है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आज वायरल फीवर के 500 से ज्यादा पीड़ित मरीज आए। प्राइवेट अस्पतालों में भी बुखार के काफी पीड़ित मरीज अपना इलाज करने के लिए पहुंचे। हाथरस में सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सुसायत कलां में 10 साल के एक बच्चे की बुखार से मौत हो गई। परिवारके लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। वहां से मृत घोषित कर दिया। वह पिछले कई दिन से बुखार से पीड़ित था। मच्छरों से करें बचाव. जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. सुमन सिरोही का कहना है कि अभी बुखार के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है। उनका कहना है कि सुबह शाम सर्दी पड़ रही है और दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और सोते समय पूरे बाजू के कपड़े पहनें। ठंडी चीजों से बचें। खानपान का विशेष ध्यान रखें।
What's Your Reaction?