24 घंटे के अंदर मारपीट का मेन आरोपी गिरफ्तार:कानपुर देहात में गाली-गलौज के बाद हुआ था विवाद, दो किसान हुए थे घायल
कानपुर देहात के शिवली में खेतों पर पराली की सफाई कर रहे दो किसानों पर 4 दबंगों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया था। जिसमें एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत सिंह निवासी ग्राम ज्योति थाना शिवली जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गयी थी कि उनके व उनके परिवारीजन के साथ जगवीर सिंह आदि द्वारा गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व कुल्हाडी से मारपीट की गयी है। 4 लोगों पर मुकदमा हुआ था दर्ज जिसके सम्बन्ध में थाना शिवली पर जगवीर सिंह सहित 4 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जगवीर सिंह को ग्राम ज्योति मोड़ कल्यानपुर-शिवली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं अन्य की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। बेवजह गाली-गलौज करने का लगाया आरोप गौरतलब है कि शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव के रहने वाले सोनू सिंह ने पुलिस से शिकायत कर बताया था कि उनके बाबा अमरजीत सिंह व दादा सुरेंद्र सिंह अपने खेतों पर सोमवार को परली की सफाई कर रहे थे तभी आरोप है।कि गांव के ही जगबीर बबलू,अरविंद ,शीबू वहां पर पहुंचे जो की लाठी डंडों कुल्हाड़ी से लैस थे। मेरे बाबा व दादा से बेवजह गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया और पीटकर लहूलुहान कर दिया था, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
What's Your Reaction?