24 घंटे में खुलासे का दावा...महीने बाद नतीजा शून्य:संतकबीर नगर में चोरों का आतंक जारी, लोगों में आक्रोश
संतकबीरनगर के मेंहदावल सर्किल क्षेत्र की बेलहर पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। 24 घंटे में चोरियों का खुलासा करने का दावा करने वाली पुलिस घटना के एक माह में एक दर्जन चोरी का खुलासे करने में फिसड्डी साबित हुई। अभी बेलहर पुलिस विवेचना में वहीं है, जहां से चली थी। बेलहर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों में खाकी का खौफ पूरी तरीके से खत्म हो चुका है। या दूसरे रूप में कहे कि अब चोर बेलहर पुलिस को ही आइना दिखा रहे है, या बेलहर पुलिस का चोरों को संरक्षण प्राप्त है। कानून व्यवस्था के दम पर थाना संभालने का दम भरने वाले थानाध्यक्ष बेलहर को चोरों ने खुला चैलेंज दे रखा है। और चैलेंज दे क्यों ना क्योंकि यहां खुलासा भी नहीं होता। पुलिस ने की पड़ताल, नतीजा शून्य बेलहर में पिछले दिनों हुए चोरी घटना में पुलिस ने घटना का तो बारीकी से निरीक्षण किया, चोरों के फिंगर प्रिंट लिए, पूछताछ भी की गई, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। महीने भर में ही एक दर्जन चोरियों पर क्षेत्र के लोग कुपित हुए और सवाल खड़ा कर दिया। इस पर तत्कालीन एसओ जितेंद्र ने 24 घंटे में चोरियों के खुलासे का आश्वासन दिया। बावजूद इसके 1 माह बीतने के बाद भी केवल कुछ चोरियों का ही खुलासा कर सकी, बाकी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही। नतीजा यह रहा कि चोरों के हौसले बुलंद हुए और आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कहां हुई चोरी की घटनाएं • प्राथमिक विद्यालय महादेवा में ताला तोड़कर चोरी • प्राथमिक विद्यालय बनेथू में • प्राथमिक विद्यालय अगियावना में • प्राथमिक विद्यालय लोहरौली मिश्र • प्राथमिक विद्यालय बंखोरिया • प्राथमिक विद्यालय लोहरसन •प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर जानकारी एसओ से मांगी जाएगी सीओ केशवानाथ ने कहा कि चोरी करने वाला कितना में शातिर क्यों न हो, कहीं भी हो , जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष बेलहर से रिपोर्ट ली जाएगी।
What's Your Reaction?