4 महीने पहले किडनैप कारोबारी की पत्नी का कंकाल मिला:जिम ट्रेनर अरेस्ट, पुलिस कस्टडी में कहा- मैंने उसको मारकर DM आवास के अंदर गाड़ दिया
कानपुर के ग्रीनपार्क जिम से महिला को किडनैप करने वाले जिम ट्रेनर को कानपुर पुलिस ने चार महीने बाद अरेस्ट कर लिया। पुलिस कस्टडी में जिम ट्रेनर ने कहा - मैंने उसको मार डाला। बताया कि बॉडी को DM आवास के अंदर गाड़ दिया है। इस अरेस्टिंग के बाद कारोबारी के परिवार में मातम छा गया। आखिर युवक ने हत्या की या झूठ बोल रहा इसकी पुष्टि करने के लिए उस जगह पर खोदाई की जा रही है, जहां उसने लाश गाड़ने की बात कही है। रात में करीब 1 बजे DM कंपाउंड के पास महिला का कंकाल मिल गया। शव पूरी तरह से गल चुका है। फोरेंसिक टीम ने शव के टुकड़े जांच के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि जिम ट्रेनर ने महिला को कैसे मारा था। मौके की 2 तस्वीर अब पूरा मामला समझिए... सिविल लाइन में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने कहा- मेरी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को सुबह जिम करने निकली थी। उसके बाद घर लौटकर नहीं आई। वह ग्रीन पार्क में मौजूद जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी। कारोबारी का आरोप है कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने प्रोटीन के साथ पत्नी को नशीला पदार्थ दिया। उसे अपनी कार से लेकर भाग निकला। कारोबारी ने बताया कि उसके 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। कोतवाली थाने में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। कारोबारी ने बताया कि उनकी पत्नी के खाते में लाखों रुपए था। इसके साथ ही घर के पूरे जेवरात भी गायब हैं। उनकी पत्नी के साथ अनहोनी होने की आशंका है। इससे आक्रोशित कारोबारी और उसके परिवार के लोगों ने कोतवाली थाने में हंगामा भी किया था। इस घटना के बाद से ही जिम ट्रेनर और एकता का मोबाइल स्विच ऑफ था। जिम ट्रेन की कार को पुलिस ने 25 जून को बरामद किया जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के युवक की कार थी। पुलिस ने उसे जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को बरामद कर लिया था। कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम ट्रे समेत अन्य सामान बरामद हुए था। सिम ट्रे मिलने से यह साफ हो गया कि दोनों ने नया सिम कार्ड खरीद लिया और उसके बाद से लापता हैं। विमल के आरोपों की पड़ताल में कई टीमें लगीं कारोबारी राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को उन्होंने अरेस्ट कर लिया है। कोतवाली थाने पहुंच जाएं। इसके बाद वहां पता चला कि विमल सोनी ने एकता का मर्डर कर दिया है। इसके बाद पुलिस की कई टीमें और अफसर विमल सोनी को लेकर अलग-अलग ठिकानों पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। आखिर विमल ने मर्डर किया है या इसके पीछे कोई साजिश रची है। मामले में DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी विमल से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आगे का अपडेट किया जाएगा।
What's Your Reaction?