40 करोड़ वैट बकाया, वसूली में जुटा तहसील प्रशासन:तीन एजेंसी सील, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने वसूली के साथ की कार्रवाई

बस्ती जिले में सदर तहसील क्षेत्र के व्यापारियों पर 2017 के पहले का बकाया वैट टैक्स 40 करोड़ की रिकवरी के लिए तहसील प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व संग्रह अमीनों की टीम कार्रवाई करने निकली। इस दौरान बड़ेवन- टोल प्लाजा के पास 907293 रुपये वैट बकाया रखने वाले कारोबारी की एजेंसी सील कर दी गई। इसके अलावा 61250 रुपये की वसूली भी की गई। नायब तहसीलदार विजय गुप्ता के नेतृत्व में टीम वैट बकाया रखने वाले महिला कारोबारी शालिनी जायसवाल के बड़ेवन टोल प्लाजा के निकट टाइल्स- मार्बल की एजेंसी शारदा कारपोरेट पहुंची। बकाया न जमा करने पर टीम ने एजेंसी को सील करा दिया। इसके अलावा एक कारोबारी से 40 हजार और अन्य कारोबारी से 21250 रुपये का चेक भी टीम ने प्राप्त किया। एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक ने कहा कि शासन के निर्देश पर बकाया वैट टैक्स वाले कारोबारियों से वसूली तेज कर दी गई है। यदि लोग बकाया टैक्स नहीं करेंगे तो उनके प्रतिष्ठान सील कराए जाएंगे। इसके अलावा अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। सदर तहसील क्षेत्र में वैट बकाया का लगभग 40 करोड़ रुपये कारोबारियों ने दबाया है। इस रकम की शतप्रतिशत वसूली की जाएगी। इसके लिए लगातार टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।

Dec 3, 2024 - 09:05
 0  82k
40 करोड़ वैट बकाया, वसूली में जुटा तहसील प्रशासन:तीन एजेंसी सील, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने वसूली के साथ की कार्रवाई
बस्ती जिले में सदर तहसील क्षेत्र के व्यापारियों पर 2017 के पहले का बकाया वैट टैक्स 40 करोड़ की रिकवरी के लिए तहसील प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व संग्रह अमीनों की टीम कार्रवाई करने निकली। इस दौरान बड़ेवन- टोल प्लाजा के पास 907293 रुपये वैट बकाया रखने वाले कारोबारी की एजेंसी सील कर दी गई। इसके अलावा 61250 रुपये की वसूली भी की गई। नायब तहसीलदार विजय गुप्ता के नेतृत्व में टीम वैट बकाया रखने वाले महिला कारोबारी शालिनी जायसवाल के बड़ेवन टोल प्लाजा के निकट टाइल्स- मार्बल की एजेंसी शारदा कारपोरेट पहुंची। बकाया न जमा करने पर टीम ने एजेंसी को सील करा दिया। इसके अलावा एक कारोबारी से 40 हजार और अन्य कारोबारी से 21250 रुपये का चेक भी टीम ने प्राप्त किया। एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक ने कहा कि शासन के निर्देश पर बकाया वैट टैक्स वाले कारोबारियों से वसूली तेज कर दी गई है। यदि लोग बकाया टैक्स नहीं करेंगे तो उनके प्रतिष्ठान सील कराए जाएंगे। इसके अलावा अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। सदर तहसील क्षेत्र में वैट बकाया का लगभग 40 करोड़ रुपये कारोबारियों ने दबाया है। इस रकम की शतप्रतिशत वसूली की जाएगी। इसके लिए लगातार टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow