मेरठ में कमरे में मिली असिस्टेंट प्रोफेसर की डेडबाॅडी:पत्नी से चल रहा था विवाद, 2 दिन से नहीं उठ रहा था फोन
मेरठ में IHM कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक उम्र 35 की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार को असिस्टेंट प्रोफेसर की डेडबॉडी मोदीपुरम सुपरटेक कालोनी में उनके फ्लेट में बेड पर पड़ी मिली। परिवार पिछले 2 दिनों से अभिषेक से बातचीत नहीं कर पा रहा था। घरवालों का फोन नहीं उठ रहा था। रविवार को प्रोफेसर के पिता उनके फ्लैट पर पहुंचे तब पूरा मामला पता चला। पिता से दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया मोदीपुरम सुपरटेक कॉलोनी में आईएचएम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो दिन से बेटे से संपर्क न होने पर रविवार रात पिता फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो प्रोफेसर का शव बेड पर पड़ा मिला। पुलिस मौत का कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है। मायके में रहती है पत्नी अभिषेक एनएच-58 स्थित आईएचएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। बताया जा रहा है कि 7 साल पहले अभिषेक की शादी कंकरखेड़ा निवासी कनिका से हुई थी। परिजनों के अनुसार पति, पत्नी में डिस्प्यूट था। इसके कारण पत्नी मायके में रहने लगी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी बॉडी पिता राजकुमार और अन्य परिजन सोफीपुर में रहते थे। राजकुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से वह अभिषेक को फोन कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। वह रविवार देर रात बेटे से मिलने के लिए उसके फ्लैट पर पहुंचे। सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?