आजमगढ़ में फार्मासिस्ट और JNM कर रहे सिजेरियन ऑपरेशन:दो बार सीज हुआ आर्या हॉस्पिटल छापेमारी में पाया गया चलता, दूसरी बार श्रेया हॉस्पिटल सीज
आजमगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर और फर्जी अस्पताल नर्सिंग होम स्वास्थ्य व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का अलाम यह है कि दो-दो बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सीज होने वाले अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन संचालकों को ना तो स्वास्थ्य विभाग का डर है और ना ही जिला प्रशासन का डर है। यही कारण है कि जिले में झोलाछाप डॉक्टर अवैध अस्पताल अवैध नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशें के बाद भी बेखौफ होकर चल रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भले ही लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा करते हैं। पर आजमगढ़ में वह भी फेल नजर आ रहे हैं। जिले में बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज करने चार दर्जन से ज्यादा अवैध अस्पताल और नर्सिंग होम पाए जाने के बाद भी इनके संचालकों पर कोई मजबूत कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का इन्हें कोई डर नहीं है। दूसरी बार सीज हुआ श्रेया हॉस्पिटल जिले के लालगंज में फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां दूसरी बार श्रेया हास्पिटल के अवैध आपरेशन डियेटर व वार्ड को सीज किया। जिस श्रेया हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूसरी बार चीज किया है वहां ना तो डॉक्टर है ना ही एनेस्थेटिक। बावजूद इसके सिजेरियन ऑपरेशन फार्मासिस्ट और JNM के सहारे किया जा रहा है। लालगंज में अवैध अस्पताल तथा बिना डिग्री धारक हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी कर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है। जहां सीज करने के बाद दो या तीन सप्ताह बाद फिर वह हॉस्पिटल पुनः खुले पाए जाते हैं। इसी क्रम में सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा अधिकारियों ने जिले में लालगंज के बाईपास मार्ग पर स्थित ज्योति चाइल्ड केयर, आर्या हास्पिटल व रेड क्लिफ पैथोलोजी की जांच करने पहुंचे। जहां आर्या हॉस्पिटल दो बार सीज हो चुका फिर खुला पाया गया। जब कि कोई मरीज नहीं थे और अस्पताल के लोग नदारत मिले, तो वहीं ज्योति चाइल्ड केयर में डाक्टर सहित कर्मचारी फरार हो गये। जब कि उपर चल रहा रेड क्लिफ पैथोलाजी के भी कर्मचारी ताला बन्द कर फरार व आरोग्य लैप्रास्कोपिक हास्पिटल बन्द मिला। जब की श्रेया हास्पिटल पर तीन सीजर मरीज पाये गये, जिसे देखकर एडिशनल सीएमओ डॉ अरविंद चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रथम तल पर श्रेया हास्पिटल के अवैध आपरेशन डियेटर व वार्ड को सीज कर दिया।
What's Your Reaction?