ADM ने धान खरीद केंद्र मे किसान का किया स्वागत:माला पहना कर धान बेचने आए किसान की उपज की अपने सामने कराई तौल
कृषि क्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत धान खरीद की शुरुआत आज कुम्हियावां स्थित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर हुई, जहां अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अरूण कुमार गोंड ने किसान विजय नारायण मिश्र का स्वागत करते हुए धान खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उन्होंने किसान से धान की उपज की तौलवाई कर उसके खाते में निर्धारित धनराशि का भुगतान भी कराया। किसान विजय नारायण मिश्र ने कुम्हियावां केंद्र पर 75.20 कुन्तल धान बेचा। इसके बाद एडीएम ने सिराथू और अझुवा मंडी समेत पीसीएफ के बीपैक्स अझुवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला खाद्य विपणन अधिकारी भी मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी ने सरसवां क्रय केंद्र के प्रभारी अभिनव पाण्डेय को तत्काल खरीद प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं, सिराथू केंद्र पर किसानों द्वारा अपनी उपज बेचने के इंतजार की स्थिति देख एडीएम ने किसानों से अपील की कि वे अपने परिचितों को भी इस योजना के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। अझुवा मंडी का निरीक्षण करते हुए एडीएम ने पाया कि व्यापारियों ने मंडी के गेट से क्रय केंद्र तक जाने वाली सड़क पर धान भंडारण किया हुआ था, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था। इस पर एडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडी सचिव को फटकार लगाई और तत्काल रास्ता खाली कराने के निर्देश दिए। एडीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सभी क्रय केंद्रों पर समय पर खरीद प्रक्रिया शुरू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और वे अपनी उपज को बिना किसी रुकावट के बेच सकें।
What's Your Reaction?