CM पुलिस स्मृति दिवस शहीद पुलिस कर्मियों को देंगे श्रद्धांजलि:यूपी में शहीद हुए दो पुलिस कर्मियों के परिवार को करेंगे सम्मानित
पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ परेड की सलामी लेंगे और पुलिस ड्यूटी के दौरान कर्तव्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही यूपी के शहीद हुए पुलिस कर्मी रोहित कुमार और सचिन राठी के परिवार को सम्मानित करेंगे। लखनऊ पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों की याद में हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान सीएम हर बार की तरह पुलिसकर्मियों के वर्दी, वाहन और मोबाइल भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। इन पुलिस कर्मियों के परिजनों का होगा सम्मान यूपी में 1सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच दो जिलों में तैनात रहे दो पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवां दी थी। इन पुलिस कर्मियों की शौर्य गाथा को स्मृति दिवस पर प्रस्तुत करने के साथ उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। रोहित पर खनन माफिया ने चढ़ा दिया था ट्रैक्टर देश में एक सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक 214 पुलिस कर्मी शहीद हुए। जिसमें दो यूपी के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आठ जून 2024 को फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार चौकी इंचार्ज संतोष कुमार और साथी विजय सिंह के साथ खनन की सूचना पर पहुंचे थे। यहां ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढोही जा रही थी। इस बीच बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली को रास्ता दिखा रहा था। सिपाही रोहित ने उनका पीछा किया, बदमाशों ने अपनी बाइक से रोहित की बाइक में टक्कर मारी। जिससे वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। दबिश के दौरान सिपाही सचिन को लगी थी गोली 25 दिसंबर 2023 को कन्नौज के छिबरा मऊ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी फोर्स के साथ तस्कर के घर दबिश देने गए थे। इस दौरान तस्कर अशोक कुमार उर्फ मुनुआ, उसके बेटे टिंकू उर्फ अभयराज, पत्नी श्यामा देवी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक गोली आरक्षी सचिन राठी की जांघ में लगी थी। उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी अगले दिन मौत हो गई थी। 21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता, समर्पण और त्याग का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले शहीद पुलिस कार्मिकों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हम उन वीर शहीद पुलिसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र व समाज की रक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते प्राणों की आहुति दी है। 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान नियमित गश्त पर निकले थे। जिन पर रायफलों और मोर्टारों से लैस चीनी सैनिकों ने छलपूर्वक एम्बुश लगाकर अचानक हमला कर दिया। चीनी सैनिकों से मुकाबला करने के दौरान सभी बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इन्हीं वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
What's Your Reaction?