G20 समिट- बाइडेन, मैक्रों, मेलोनी से मिले मोदी:आज जिनपिंग से मिल सकते हैं; ब्रिटेन-भारत के बीच फिर शुरू होगी FTA पर बातचीत
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, पुर्तगाल के PM लुइस मोंटेनेग्रो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो और नॉर्वे के PM जोनास गेर स्टोर से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। समिट के दौरान PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिले और उनके बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। PM मोदी ने G20 समिट के पहले दो सेशन- 'भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता' और 'सरकारों के कामकाज में सुधार' पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि अगले साल भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर फिर से बातचीत शुरू की जाएगी। G20 समिट के पहले सेशन का मुद्दा ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ है। पहले सेशन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने G20 के सफल आयोजन के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्राजील ने अपनी अध्यक्षता में नई दिल्ली समिट में लिए गए फैसले को आगे बढ़ाया है। मोदी ने कहा- भारत ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रहे। 55 करोड़ लोग फ्री हेल्थ बीमा का लाभ उठा रहे। किसानों को 20 बिलियन डॉलर (1,68 हजार करोड़ रुपए) दिए। भारत वैश्विक खाद्य सुरक्षा में योगदान दे रहा है। हाल में ही मलावी, जाम्बिया और जिम्बाब्वे में मदद पहुंचाई है। G20 सेशन से पहले नरेंद्र मोदी की तमाम वैश्विक नेताओं से मुलाकात हुई... ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर से मिले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग... दुनिया की इकोनॉमी ठीक से चलती रहे, इसलिए बना G20... G20 समिट 2024 का एजेंडा... G20 समिट में पहली बार अफ्रीकन यूनियन मेंबर के रूप में शामिल हुआ... G20 समिट 2023 का आयोजन भारत में हुआ था... संस्कृत मंत्रों से हुआ मोदी का स्वागत प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह रियो डि जेनेरियो पहुंचे थे। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने संस्कृत मंत्रों से उनका स्वागत किया। इससे पहले मोदी दो दिन के लिए नाइजीरिया दौरे पर थे। वहां उन्हें सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' से नवाजा गया। मोदी, ब्राजील के बाद गुयाना का दौरा करेंगे। रियो में मोदी के वेलकम की 5 फोटोज... ------------------------------- विदेशों की ये खबरें भी पढ़ें... PM मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान मिला:बोले- यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों और दोनों देशों के बीच मित्रता को समर्पित नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' से नवाजा है। नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू ने पीएम मोदी को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने कहा- 'मैं नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान के लिए नाइजीरिया सरकार और नाइजीरिया की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह सम्मान मैं 140 करोड़ भारतीयों और भारत-नाइजीरिया की गहरी मित्रता को समर्पित करता हूं।' पूरी खबर पढ़िए... दावा- ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने बेटे को गद्दी सौंपी:बीमारी की वजह से पद छोड़ा, 55 साल के मुजतबा का खुफिया एजेंसी में दबदबा ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने अपने दूसरे बेटे मुजतबा खामेनेई को उत्तराधिकारी बना दिया है। बताया जा रहा है कि खामनेई ने बीमारी के चलते यह फैसला लिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की एक्सपर्ट असेंबली ने 26 सितंबर को ही नए सुप्रीम लीडर का चुनाव कर लिया था। खुद खामेनेई ने असेंबली के 60 सदस्यों को बुलाकर गोपनीय तरीके से उत्तराधिकारी पर फैसला लेने कहा था। असेंबली ने सर्वसम्मति से मुजतबा को चुना। पूरी खबर पढ़िए...
What's Your Reaction?