GRP ने CPR देकर बचाई युवक की जान:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, बेंच पर बैठे-बैठे लुढ़का
मुरादाबाद GRP ने समय रहते CPR देकर एक युवक की जान बचा ली। दरअसल रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से आई एक ट्रेन से उतरे युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। वह बेंच पर बैठे-बैठे लुढ़क गया। जीआरपी थाने के बाहर महिला हेल्प डेस्क पर पड़ी बेंच पर ये हादसा हुआ। युवक की हालत बिगड़ता देख जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी तुरंत हरकत में आ गए। जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने युवक को बेंच पर लिटाया। इसके बाद हार्ट अटैक के लक्षण देख युवक को तुरंत सीपीआर दिया गया। इसके साथ ही 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया। सीपीआर मिलने से युवक की हालत कुछ स्थिर हुई तो उसे तुरंत अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है। युवक का नाम अमित पांडेय बताया जा रहा है। वह लखनऊ का रहने वाला है। किसी काम से ट्रेन के जरिए मुरादाबाद पहुंचा था। तभी रेलवे स्टेशन पर उसे हार्ट अटैक आ गया।
What's Your Reaction?