GST चोरी की आशंका पर ठेकेदारी फर्म पर छापा:सुल्तानपुर में फर्म के जरिए कई जिलों को प्लास्टिक पाइप की होती है सप्लाई

सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के करौंदिया स्थित ठेकेदारी फर्म पर जीएसटी चोरी की आशंका पर बुधवार शाम जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने टीम के साथ छापेमारी की। टीम ने फर्म का सामान कई जगहों जिले में होने के कारण क्रय-विक्रय का अभिलेख तलब किया है। करौंदिया स्थित शोमनाथ इंफ्रा ठेकेदारी फर्म है। इस ठेकेदारी संस्था के जरिए कई जनपदों में प्लास्टिक पाइपों आदि की आपूर्ति कई जिले के संस्थाओं को की जाती है। ठेकेदारी फर्म के जीएसटी चोरी की आशंका को लेकर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह, सहायक आयुक्त सारिका सिंह, राज्य कर अधिकारी अनुराग पाण्डेय व कल्पना कनौजिया की टीम शाम को फर्म की जांच करने के लिए करौंदिया स्थित ठेकेदारी फर्म की प्रोप्राइटर राखी तिवारी के घर पहुंची। टीम ने जांच के दौरान पाया कि फर्म के जरिए कई जिले में प्लास्टिक पाइप आदि की सप्लाई होती है। जिसका टीम मिलान एक साथ नहीं कर सकी। टीम के अधिकारियों ने फर्म की प्रोप्राइटर राखी तिवारी से सामान क्रय-विक्रय का रिकार्ड तलब किया है। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर सिंह ने बताया क्रय-विक्रय अभिलेखों को तलब किया गया है। सामान का मिलान कर कार्रवाई की जाएगी।

Nov 27, 2024 - 22:50
 0  3.7k
GST चोरी की आशंका पर ठेकेदारी फर्म पर छापा:सुल्तानपुर में फर्म के जरिए कई जिलों को प्लास्टिक पाइप की होती है सप्लाई
सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के करौंदिया स्थित ठेकेदारी फर्म पर जीएसटी चोरी की आशंका पर बुधवार शाम जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने टीम के साथ छापेमारी की। टीम ने फर्म का सामान कई जगहों जिले में होने के कारण क्रय-विक्रय का अभिलेख तलब किया है। करौंदिया स्थित शोमनाथ इंफ्रा ठेकेदारी फर्म है। इस ठेकेदारी संस्था के जरिए कई जनपदों में प्लास्टिक पाइपों आदि की आपूर्ति कई जिले के संस्थाओं को की जाती है। ठेकेदारी फर्म के जीएसटी चोरी की आशंका को लेकर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह, सहायक आयुक्त सारिका सिंह, राज्य कर अधिकारी अनुराग पाण्डेय व कल्पना कनौजिया की टीम शाम को फर्म की जांच करने के लिए करौंदिया स्थित ठेकेदारी फर्म की प्रोप्राइटर राखी तिवारी के घर पहुंची। टीम ने जांच के दौरान पाया कि फर्म के जरिए कई जिले में प्लास्टिक पाइप आदि की सप्लाई होती है। जिसका टीम मिलान एक साथ नहीं कर सकी। टीम के अधिकारियों ने फर्म की प्रोप्राइटर राखी तिवारी से सामान क्रय-विक्रय का रिकार्ड तलब किया है। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर सिंह ने बताया क्रय-विक्रय अभिलेखों को तलब किया गया है। सामान का मिलान कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow