अयोध्या के 11 सेंटरों पर आयोजित हुई NMMS परीक्षा:11 सेंटरों में 3560 छात्रों ने दिया एग्जाम, पास होने पर चार साल में मिलेंगे 48000

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिले के 570 सहायता प्राप्त, परिषदीय और राजकीय विद्यालय के कुल 5363 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। जिसकी परीक्षा आज 11 सेंटरों पर ली गई। परीक्षा में 3560 छात्र शामिल हुए। बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में शामिल होने के लिए 570 परिषदीय, राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के 5363 छात्र आवेदन किए थे। जिनका आज 11 सेंटरों पर आयोजित परीक्षा में 3560 छात्र ही शामिल हो सके। 1803 छात्र परीक्षा अनुपस्थित रहे। परीक्षा कराने के नोडल बनाएं गए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रों की परीक्षा ओएमआर सीट पर ली गई जो छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनकी सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 1000 रुपए प्रति माह की दर से चार वर्षों तक 48 हजार रुपये बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा करने में अयोध्या को प्रदेश में तीसरा स्थान इससे पूर्व मिल चुका है। अयोध्या को इस बार 208 सीट का लक्ष्य शिक्षा विभाग से मिला है। इस बार भी विद्यालय के छात्र इस लक्ष्य को पूरा जरूर करेंगे।

Nov 10, 2024 - 15:35
 0  501.8k
अयोध्या के 11 सेंटरों पर आयोजित हुई NMMS परीक्षा:11 सेंटरों में 3560 छात्रों ने दिया एग्जाम, पास होने पर चार साल में मिलेंगे 48000
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिले के 570 सहायता प्राप्त, परिषदीय और राजकीय विद्यालय के कुल 5363 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। जिसकी परीक्षा आज 11 सेंटरों पर ली गई। परीक्षा में 3560 छात्र शामिल हुए। बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में शामिल होने के लिए 570 परिषदीय, राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के 5363 छात्र आवेदन किए थे। जिनका आज 11 सेंटरों पर आयोजित परीक्षा में 3560 छात्र ही शामिल हो सके। 1803 छात्र परीक्षा अनुपस्थित रहे। परीक्षा कराने के नोडल बनाएं गए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रों की परीक्षा ओएमआर सीट पर ली गई जो छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनकी सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 1000 रुपए प्रति माह की दर से चार वर्षों तक 48 हजार रुपये बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा करने में अयोध्या को प्रदेश में तीसरा स्थान इससे पूर्व मिल चुका है। अयोध्या को इस बार 208 सीट का लक्ष्य शिक्षा विभाग से मिला है। इस बार भी विद्यालय के छात्र इस लक्ष्य को पूरा जरूर करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow