IITBHU के प्लेसमेंट में लागू होगा 'वन स्टूडेंट वन जॉब':400 कंपनियां करेंगी 1300 टेक्नोसेवियों का सेलेक्शन,8 दिसंबर तक 24 रात-दिन चलेगा इंटरव्यू

आईआईटी बीएचयू में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो रहा है। गूगल और लैंड रोवर समेत 400 से ज्यादा कंपनियां 1300 से ज्यादा छात्र और छात्राओं का चयन करेंगे। प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां पर 80 छात्रों की अलग-अलग टीमें पूरे 9 दिन और 9 रात तक कुल 1300 स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन चलाएंगे। हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। वन स्टूडेंट वन जॉब का नियम होगा लागू वहीं, हर बार की तरह इस बार भी वन स्टूडेंट वन जॉब की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा। यानी कि यदि छात्र किसी एक कंपनी में सेलेक्ट होता है और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया तो फिर दूसरी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकता। इससे ये होगा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्लेसमेंट में जॉब ऑफर पा सकेंगे। पूरी रात चलेगा इंटरव्यू वहीं,आईआईटी बीएचयू ट्रेनिंग पॉलिसी के अनुसार, कंपनियों को वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी होगी। जिससे किसी ने ऑफर छोड़ दिया तो सूची में शामिल अगले छात्र का सलेक्शन हो जाए। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया, प्लेसमेंट 8 दिसंबर तक अनवरत चलेगा। वन स्टूडेंट और वन जॉब की पॉलिसी इस बार भी लागू है। विदेशी कंपनियों की टाइमिंग के अनुसार, पूरी रात इंटरव्यू की प्रक्रिया चलती है। छह से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियां लेंगी इंटरव्यू आईआईटी बीएचयू में पहली बार प्री-प्लेसमेंट में तीन विद्यार्थियों को एक-एक करोड़ से ज्यादा के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है। ये तीनों छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को ये ऑफर दिये हैं। पिछले साल प्री-प्लेसमेंट और प्लेसमेंट ड्राइव में 200 से ज्यादा कंपनियों ने 1285 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिये थे। आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए अब तक लगभग 250 कंपनियां फाइनल हो गई हैं। ये साक्षात्कार के बाद युवाओं को जॉब ऑफर देंगी। इस बार छह से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी युवाओं का चयन करेंगी। ऐसे में विद्यार्थियों को बेहतर पैकेज मिलने की उम्मीद हैं। बीते 5 सालों में ऐसा रहा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड BHU IIT में अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 सालों में जबरदस्त प्लेसमेंट देखने को मिलता है। सत्र 2018-19 में 172 कंपनियां ने 837 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। सत्र 2019-20 में 225 कंपनियों ने 898 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। 2020-21 में 267 कंपनियों ने 780 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। सत्र 2021-2022 में 316 कंपनियों ने 1078 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। वहीं, सत्र 2022-23 में 326 कंपनियों ने 1094 बच्चों को प्लेसमेंट दिया है। सत्र 2022-23 में पीपीओ प्लेसमेंट में 7 लाख रुपये का पैकेज मिला था। वहीं, इंटरव्यू के बाद 1 करोड़ 20 लाख से 15 लाख रुपये का पैकेज ऑफर हुआ था।

Nov 29, 2024 - 04:35
 0  8.8k
IITBHU के प्लेसमेंट में लागू होगा 'वन स्टूडेंट वन जॉब':400 कंपनियां करेंगी 1300 टेक्नोसेवियों का सेलेक्शन,8 दिसंबर तक 24 रात-दिन चलेगा इंटरव्यू
आईआईटी बीएचयू में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो रहा है। गूगल और लैंड रोवर समेत 400 से ज्यादा कंपनियां 1300 से ज्यादा छात्र और छात्राओं का चयन करेंगे। प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां पर 80 छात्रों की अलग-अलग टीमें पूरे 9 दिन और 9 रात तक कुल 1300 स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन चलाएंगे। हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। वन स्टूडेंट वन जॉब का नियम होगा लागू वहीं, हर बार की तरह इस बार भी वन स्टूडेंट वन जॉब की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा। यानी कि यदि छात्र किसी एक कंपनी में सेलेक्ट होता है और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया तो फिर दूसरी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकता। इससे ये होगा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्लेसमेंट में जॉब ऑफर पा सकेंगे। पूरी रात चलेगा इंटरव्यू वहीं,आईआईटी बीएचयू ट्रेनिंग पॉलिसी के अनुसार, कंपनियों को वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी होगी। जिससे किसी ने ऑफर छोड़ दिया तो सूची में शामिल अगले छात्र का सलेक्शन हो जाए। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया, प्लेसमेंट 8 दिसंबर तक अनवरत चलेगा। वन स्टूडेंट और वन जॉब की पॉलिसी इस बार भी लागू है। विदेशी कंपनियों की टाइमिंग के अनुसार, पूरी रात इंटरव्यू की प्रक्रिया चलती है। छह से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियां लेंगी इंटरव्यू आईआईटी बीएचयू में पहली बार प्री-प्लेसमेंट में तीन विद्यार्थियों को एक-एक करोड़ से ज्यादा के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है। ये तीनों छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को ये ऑफर दिये हैं। पिछले साल प्री-प्लेसमेंट और प्लेसमेंट ड्राइव में 200 से ज्यादा कंपनियों ने 1285 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिये थे। आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए अब तक लगभग 250 कंपनियां फाइनल हो गई हैं। ये साक्षात्कार के बाद युवाओं को जॉब ऑफर देंगी। इस बार छह से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी युवाओं का चयन करेंगी। ऐसे में विद्यार्थियों को बेहतर पैकेज मिलने की उम्मीद हैं। बीते 5 सालों में ऐसा रहा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड BHU IIT में अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 सालों में जबरदस्त प्लेसमेंट देखने को मिलता है। सत्र 2018-19 में 172 कंपनियां ने 837 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। सत्र 2019-20 में 225 कंपनियों ने 898 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। 2020-21 में 267 कंपनियों ने 780 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। सत्र 2021-2022 में 316 कंपनियों ने 1078 बच्चों को प्लेसमेंट दिया। वहीं, सत्र 2022-23 में 326 कंपनियों ने 1094 बच्चों को प्लेसमेंट दिया है। सत्र 2022-23 में पीपीओ प्लेसमेंट में 7 लाख रुपये का पैकेज मिला था। वहीं, इंटरव्यू के बाद 1 करोड़ 20 लाख से 15 लाख रुपये का पैकेज ऑफर हुआ था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow