PCB ने ICC को लिखा-पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता भारत:ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, इंग्लैंड आ चुके, तो टीम इंडिया क्यों नहीं; चैंपियंस ट्रॉफी 2 महीने बाद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर ICC से जवाब मांगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB स्पोक्सपर्सन ने मंगलवार को बताया कि अगर सुरक्षा मामलों की वजह से भारत, पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो पिछले दिनों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। फिर टीम इंडिया को क्यों परेशानी हो रही है। पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है, जिसके बाद टूर्नामेंट को UAE और साउथ अफ्रीका में कराने की खबरें भी आ रही हैं। पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी भी मिली थी। भारत ने यहां भी खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट कराया था। पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छिन सकती है। भारत, पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की ऑफिशियल जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है। पाकिस्तान ने इस मामले पर अपनी सरकार से सलाह मांगी है। पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने PCB के एक सूत्र के हवाले से कहा- अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो साउथ अफ्रीका और UAE को मेजबानी दी जा सकती है। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारतीय टीम 2008 के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है। भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है। ICC ने इस बात की जानकारी आधिकारिक मेल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है। हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान ने इनकार किया PCB पहले ही साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हों और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए। एशिया कप में पाकिस्तान नहीं गया था भारत, हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया पिछले साल सितंबर में एशिया कप खेला गया। पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद ACC ने यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया। भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ। पाकिस्तान ने भारत से अपना मुकाबला श्रीलंका में खेला था। वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाकिस्तान टीम पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे। मुंबई में आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान नहीं जा रहा भारत भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। पाकिस्तान में 2009 के दौरान श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है। ------------------------------------------------------- चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... PCB बोला-चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से यह दावा सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि उसे लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। हाइब्रिड मॉडल पर हमसे अभी तक किसी ने चर्चा नहीं की। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?