PNB का दूसरी-तिमाही में मुनाफा 145% बढ़कर ₹4,303 करोड़:इनकम 17% बढ़कर ₹34,447 करोड़ रही, नेट इंटरेस्ट इनकम भी 6% बढ़ी

पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹4,303 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹1,756 करोड़ रहा था। वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 32.31% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 3,252 करोड़ रुपए रहा था। PNB ने सोमवार (28 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक की टोटल इनकम 17.23% बढ़ी वहीं सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 17.23% बढ़कर 34,447 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,383 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 8% घटी है। पिछली तिमाही में यह 32,166 करोड़ रुपए रही थी। नेट इंटरेस्ट इनकम 6% बढ़ी सितंबर तिमाही में पंजाब PNB की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 6% बढ़कर 10,517 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 9,923 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 0.39% बढ़ी है। पिछली तिमाही में यह 10,476 करोड़ रुपए रही थी। एक साल में PNB के शेयर ने 35.30% रिटर्न दिया PNB का शेयर आज 3.40% बढ़कर 98.97 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक का शेयर 27.89% गिरा है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 35.30% चढ़ा है। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय हैं। इस बैंक को 1894 में स्थापित किया गया था। इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अतुल कुमार गोयल हैं। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच और 13,000 से ज्यादा ATMs हैं।

Oct 28, 2024 - 16:15
 47  501.8k
PNB का दूसरी-तिमाही में मुनाफा 145% बढ़कर ₹4,303 करोड़:इनकम 17% बढ़कर ₹34,447 करोड़ रही, नेट इंटरेस्ट इनकम भी 6% बढ़ी
पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹4,303 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹1,756 करोड़ रहा था। वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 32.31% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 3,252 करोड़ रुपए रहा था। PNB ने सोमवार (28 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक की टोटल इनकम 17.23% बढ़ी वहीं सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 17.23% बढ़कर 34,447 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,383 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 8% घटी है। पिछली तिमाही में यह 32,166 करोड़ रुपए रही थी। नेट इंटरेस्ट इनकम 6% बढ़ी सितंबर तिमाही में पंजाब PNB की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 6% बढ़कर 10,517 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 9,923 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 0.39% बढ़ी है। पिछली तिमाही में यह 10,476 करोड़ रुपए रही थी। एक साल में PNB के शेयर ने 35.30% रिटर्न दिया PNB का शेयर आज 3.40% बढ़कर 98.97 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक का शेयर 27.89% गिरा है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 35.30% चढ़ा है। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय हैं। इस बैंक को 1894 में स्थापित किया गया था। इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अतुल कुमार गोयल हैं। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच और 13,000 से ज्यादा ATMs हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow