RF आईडी से लैस होगी टैगोर लाइब्रेरी की पुस्तकें:LU में डेढ़ लाख किताबें होंगी डिजिटल, कुलपति की अगुवाई में हुई बैठक में फैसला

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों की लिखी किताबों को टैगोर लाइब्रेरी में अलग स्थान दिया जाएगा जिससे स्टूडेंट्स आसानी से उन किताबों को पढ़ सकेंगे। इसके साथ ही लाइब्रेरी की डेढ़ लाख किताबों का ब्योरा ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे स्टूडेंट्स घर बैठे जानकारी हासिल कर सकेंगे। कुलपति प्रो. आलोक राय की अध्यक्षता में मंगलवार को टैगोर लाइब्रेरी में पुस्तकालय समिति की बैठक हुई। मानद लाइब्रेरियन प्रो. केया पांडेय ने बताया कि बैठक में वर्तमान में विश्वविद्यालय में कार्यरत उन सभी शिक्षकों की पुस्तकें डिस्प्ले में रखने पर चर्चा हुई, जिन्होंने पुस्तक लेखन का कार्य किया है। इससे परिसर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सकेगा। इन प्रस्तावों पर लगी मुहर बैठक में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई उनमें ई-रिसोर्सेज में बदलाव लाते हुए शिक्षकों और छात्रों को नए ई-रिसोर्सेज, डाटा बेस और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाना, रीडिंग रूम में ऐसी अलमारी की व्यवस्था होनी है जिसमें वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए पुस्तकों को रखा जा सके। इसके अलावा पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के ऊपर आरएफ आईडी लगाया जाना और किताबों का ब्योरा ऑनलाइन किए जाने जैसे बिंदु शामिल रहे।

Nov 6, 2024 - 00:10
 47  501.8k
RF आईडी से लैस होगी टैगोर लाइब्रेरी की पुस्तकें:LU में डेढ़ लाख किताबें होंगी डिजिटल, कुलपति की अगुवाई में हुई बैठक में फैसला
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों की लिखी किताबों को टैगोर लाइब्रेरी में अलग स्थान दिया जाएगा जिससे स्टूडेंट्स आसानी से उन किताबों को पढ़ सकेंगे। इसके साथ ही लाइब्रेरी की डेढ़ लाख किताबों का ब्योरा ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे स्टूडेंट्स घर बैठे जानकारी हासिल कर सकेंगे। कुलपति प्रो. आलोक राय की अध्यक्षता में मंगलवार को टैगोर लाइब्रेरी में पुस्तकालय समिति की बैठक हुई। मानद लाइब्रेरियन प्रो. केया पांडेय ने बताया कि बैठक में वर्तमान में विश्वविद्यालय में कार्यरत उन सभी शिक्षकों की पुस्तकें डिस्प्ले में रखने पर चर्चा हुई, जिन्होंने पुस्तक लेखन का कार्य किया है। इससे परिसर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सकेगा। इन प्रस्तावों पर लगी मुहर बैठक में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई उनमें ई-रिसोर्सेज में बदलाव लाते हुए शिक्षकों और छात्रों को नए ई-रिसोर्सेज, डाटा बेस और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाना, रीडिंग रूम में ऐसी अलमारी की व्यवस्था होनी है जिसमें वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए पुस्तकों को रखा जा सके। इसके अलावा पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के ऊपर आरएफ आईडी लगाया जाना और किताबों का ब्योरा ऑनलाइन किए जाने जैसे बिंदु शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow