अधिवक्ता करेंगे पश्चिम-यूपी के 22 जिलों में रोड जाम:गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने की अपील, पुलिस फोर्स रहेगी मौजूद
गाजियाबाद में चल रहे वकील आंदोलन का सोमवार से प्रारूप बदल जाएगा। अब गाजियाबाद बार एसोसिएशन की अपील पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में वकील 12 बजे से 2 बजे तक रोड जाम करेंगे। गाजियाबाद बार एसोसिएशन भी जिला मुख्यालय के सामने रोड जाम करेगी। वकीलों के आंदोलन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहेगी। 29 अक्टूबर को हुआ था विवाद गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने बताया कि 29 अक्टूबर को वकील और जिला जज के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज की थी, तभी से वकील इसके विरोध मेआंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा अभी तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कचहरी के अंदर हड़ताल कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सोमवार से इस आंदोलन का स्थान और स्टाइल बदल जाएगी। पुलिस फोर्स रहेगी तैनात नाहर सिंह यादव ने बताया कि सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ता 12 से 2 बजे तक रोड जाम करेंगे और इस दौरान कार्य नहीं करेंगे। गाजियाबाद में यह रोड जाम जिला मुख्यालय के बाहर की जाएगी। गाजियाबाद बार एसोसिएशन से जुड़े वकील जिला जज के ट्रांसफर और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रोड जाम को लेकर पुलिस सतर्क है और पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी।
What's Your Reaction?